26 January Shayari 2019 - 26 जनवरी के आने में अब बस कुछ दिन का ही इंतज़ार बचा है. सभी भारतीय को इस दिन का बहुत बेसब्री से इंतजार रहता है. गणतंत्र दिवस को लोग अपने-अपने तरीको से celebrate करते है. कुछ Whatsapp dp में तिरंगे झंडे की फोटो लगाते है तो कुछ गणतंत्र दिवस पर शायरी को महत्व देते है. अगर आपको भी तलाश है कुछ ऐसे ही दिलचस्प शायरी 26 January Shayari in Hindi लेकर आए है.
Ye bhi padhe :-
* 15 August Special Wishes in Hindi
* आज़ादी पर अनमोल वचन - freedom quotes
गणतंत्र दिवस पर शायरी के उपयोग से आप भी देश भक्ति के रंग में रंग जाए. Republic Day Shayari in Hindi के जरिये सबको Republic Day 2019 की शुभकामनाएं दे.
26 January Shayari 2019 in Hindi
देश भक्तों के बलिदान से,
स्वतंत्र हुए है हम..
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे..
भारतीय है हम.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनाएं
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है.
चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं.
आज सलाम है उन वीरो को,
जिनके कारन ये दिन आता है,
वो माँ खुशनसीब होती है,
बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है.
ये बात हवाओ को बताये रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना.
26 January Shayari in Hindi
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के.
संस्कार, संस्कृति और शान मिले,
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले,
रहे हम सब ऐसे मिल-झुल कर,
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास.
गणतंत्र दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाए
आन देश की शान देश की,
देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा,
अपनी ये पहचान हैं.
दाग गुलामी का धोया है जान लूटा कर,
डीप जलाए है कितने दीप बुझा कर,
मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को,
रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर.
चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं.
तैरना है तो समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो वतन से करो,
इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
वह शमा जो काम आये अंजुमन के लिए,
वह जज़्बा जो क़ुर्बान हो जाये वतन के लिए,
रखते है हम वह हौसलें भी,
जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए.
इंडियन होने पर करिये गर्व,
मिलकर मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलकर हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ.
26 January 2019 Wishes
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
जमाने भर में मिलते है आशिक कई,
मगर वतन से खुबसूरत कोई सनम नही होता.
अलग है भाषा, धर्म जात,
और प्रांत, भेष, परिवेश,
पर हम सब का एक ही गौरव है,
राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेठ.
गणत्रंता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
भारत देश हमको जान से प्यारा है,
हिन्दुस्तानी नाम हमारा है,
न बर्षा में गलें न सर्दी से डरें न गर्मी से तपें,
हम फौजी इस देश की शान है.
तिरंगा हमारा हैं शान-ए-ज़िन्दगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कबूल हैं हमे,
अखण्ड भारत के स्वप्न का जूनून हैं हमे.
लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिन्दुस्तान पर.
.
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते है,
मर कर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पर मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में बसता तिरंगे का नसीब है.
26 January Status in Hindi
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोर पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई ना तोड़ पाए,
दिल एक है एक जान है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है हम इसकी शान हैं.
तिरंगा हमारा हैं शान- ए-जिंदगी,
वतन परस्ती हैं वफ़ा-ए-ज़मी,
देश के लिए मर मिटना कुबूल हैं हमें,
अखंड भारत के स्वपन का जूनून हैं हमें.
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये.
ना जुबान से, ना निगाहों से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना गिफ्ट से,
आपको 26 जनवरी मुबारक डायरेक्ट दिल से.
Ye bhi padhe :-
* 15 August Special Wishes in Hindi
* आज़ादी पर अनमोल वचन - freedom quotes