Waqt Shayari or Time Shayari in Hindi - मनुष्य के जीवन में समय का बड़ा ही महत्व होता हैं। समय सबसे ज्यादा बलवान होता हैं। वक्त किसी को राजा और किसी को रंक कभी भी बना सकता हैं वक्त किसी के लिए रूकता नही। इस आर्टिकल में बेहतरीन Waqt Shayari, Time Shayari दिए हुए हैं जरूर पढ़े और पसंद आये तो इसे सोशल मीडिया के जरिए शेयर जरूर करे।
Ye bhi padhe ⇩
* 30+ Best Love Hindi Shayari In Hindi
* गुलज़ार साहब की बेहतरीन शायरी
* Taqdeer Shayari | तक़दीर शायरी
* 2 Line Missing You Sad Shayari
Waqt/Time Shayari |
जो लोग मौज-मस्ती के लिए समय नहीं निकाल पाते वो देर-सबेर बीमारी के लिए समय निकाल लेते हैं।
समय वो स्कूल है जिसमे हम सीखते हैं, समय वो आग है जिसमे हम जलते हैं।
समय वो है जिसे हम सबसे ज्यादा चाहते हैं, पर जिसे हम सबसे गलत तरीके से उपयोग करते हैं।
समय, जिसके दांत सब कुछ चबा जाते हैं, वो सत्य के सामने शक्तिहीन है।
पैसा बर्बाद करने से बस आपके पास पैसा नहीं होगा, लेकिन समय बर्बाद करके आप ज़िन्दगी का एक हिस्सा खो देते हैं।
समय की कीमत समाचार पत्र से पूछो, जो सुबह चाय के साथ कीमती होता है, लेकिन रात को रद्दी हो जाता है।
वक़्त बदल जाता है इंसान बदल जाते हैं, वक़्त वक़्त पे रिश्तों के अंदाज़ बदल जाते हैं।
दूसरों की अपेक्षा आपको सफलता यदि देर से मिले तो निराश नहीं होने चाहिये। यह सोचिये की मकान बनने से ज्यादा समय महल बनने में लगता है।
मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए, पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।
वक़्त भी सिखाता है और टीचर भी, पर दोनों में फर्क सिर्फ इतना है, कि टीचर सीखा कर इम्तेहान लेता है, और वक़्त इम्तेहान लेकर सिखाता है।
Ye bhi padhe ⇩
* 30+ Best Love Hindi Shayari In Hindi
* गुलज़ार साहब की बेहतरीन शायरी
* Taqdeer Shayari | तक़दीर शायरी
* 2 Line Missing You Sad Shayari