LolBabu.in - Whatsapp Status in Hindi

पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

October 18, 2018

Best Good Morning Wishes Messages Quotes In Hindi

Good Morning Wishes, Messages, Quotes : हर दिन सुबह उठकर किसी खास की गुड मॉर्निंग wish मिलना बहुत अच्छा लगता है. Good Morning Wishes Messages Quotes in Hindi हम सब की आदत होती है की सुबह उठ कर अपने माता, पिता, भाई, बहन, पति, पत्नी और दुसरे घर के सदस्य एवं अपने चाहने वालो को एक अच्छी सी गुड मॉर्निंग wish करे जिससे उनका और अपना दिन बहुत अच्छा जाये और उनके सारे काम पूरे हो जाये. तो आप भी अपने परिवार और दोस्तों के साथ Good Morning के  Wishes Messages Quotes शेयर करे.

GOOD MORNING WISHES MESSAGES QUOTES IN HINDI 

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा.

हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे.

बीत गयी तारों वाली सुनहरी रात,
याद आई फिर वही प्यार सी बात,
खुशियों से हर पल हो आपकी मुलाकात,
इसलिए मुस्कुरा के करना अपने दिन की शुरुआत.

रात का अँधेरा एक ख्वाब लता है,
दिन का उजाला एक इंतजार लता है,
आप साथ हो ना हो,
हवा का हर झोका आपका एहसास लता है. 

ज़िन्दगी में हरदम हंसते मुस्कुराते रहो,
हंसना ज़िन्दगी की ज़रुरत है,
ज़िन्दगी को इस अंदाज़ में जिओ,
की आपको देख कर लोग कहे,
उसकी ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है? 

जिंदगी तस्वीर भी है और तकदीर भी
फर्क तो रंगों का है...
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर
और
अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर.

good_morning_wishes_in_hindi

Good Morning Whatsapp Sms

फिर उम्मीदों भरी सुबह आई है,
सूरज को साथ लाई है,
हमारी दोस्ती का ये असर भी तो देखो,
हवाएं भी आपको गुड मोर्निंग कहने आईं. 

सवेरे-सवेरे हो खुशियों का मेला,
न लोगों की प्रवाह न दुनिया का झमेला,
पंछियों का संगीत हो और मौसम अलबेला,
मुबारक हो मामू ये खूबसूरत सवेरा. 

बड़े अरमान से बनवाया है,
इसे रोशनी से सजाया है,
बहुत दूर से मंगवाया है,
ज़रा खिड़की खोल के देखो
आपको गुड मोर्निंग कहने सूरज आया है.

सुबह की हल्की सी ठण्ड में,
फूलों की रंगोली सजी थी,
सुबह की पहली किरण के साथ,
आँखों के खुलते ही आपको याद किया,
तो दिन की शुरुआत अच्छी हुई थी. 


भगवान की अदालत में वकालत नहीं होती,
और यदि सजा हो जाये तो जमानत नहीं होती,
जीवन जितना सादा रहेगा...
तनाव उतना ही आधा रहेगा. 

योग करें या ना करें पर..
ज़रूरत पड़ने पर एक दूसरे का
सहयोग ज़रूर करें. 

good_morning_quotes_in_hindi

Good Morning Wishes Sms in Hindi 140

खुशनुमा सुबह पलके बिछायें इंतज़ार में हैं,
सूरज भी टकटकी लगाये कतार में हैं,
आप इजाजत तो दीजिये सनम,
दिन आपके दीदार के लिए बेकरार है. 

बगिया में तितली गुनगुना रही हैं,
तू आँख खोल तुझे सुबह जगा रही हैं,
ख्वाबों की वो गलियाँ सोने जा रही हैं,
कह दे अब चंदा को अलविदा,
सुबह तेरे लिए खुशियों का मल्हार गा रही हैं. 

आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये. 

रात की चांदनी से मांगता हु सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हु रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख़ नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा. 

आप थोड़ी देर और सो सकते हैं
और असफलता का सामना कर सकते हैं,
या आप सफलता का पीछा करने के लिए
तुरंत उठ सकते हैं, इच्छा पूरी तरह से आपकी है. 

प्यार से सुबह बोली हमसे आ कर,
बिस्तर से उठ और देख क्या नज़ारा है,
मैंने उसको कहा पहले मेरे प्यार को तो जगा लो,
इसके साथ ही मेरा हर सवेरा प्यारा है.

वादा किया है तो ज़रूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर छत पे आएंगे,
हम हैं तो जुदाई का गम कैसा,
तेरी हर सुबह को फूलों से सजाएंगे. 

good_morning_in_hindi

Good Morning Shayari in Hindi

सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया. 

फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा.