LolBabu.in - Whatsapp Status in Hindi

पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

June 6, 2020

Best Love Status in Hindi One Line - लव स्टेटस वन लाइन

Read And Share One Line Love Status in Hindi, Cute Love Status, Romantic Love Status, One Line Cute Shayari, Romantic One Line Status in Hindi.

Love Status in Hindi One Line for Whatsapp 

Best Love Status in Hindi One Line - लव स्टेटस वन लाइन
One Line Love Status

रोज स्टेट्स बदलने से जिंदगी नहीँ बदलती, जिंदगी को बदलने के लिए अपना भी एक स्टेट्स होना जरुरी है.

ना तेरे जाने की खुशी, ना तेरे जाने का ग़म, बीत गया वो जमाना जब तेरे दीवाने थे हम.

तू कह दे अगर तो जीना छोड़ दूँ, बिना सोचे एक पल साँस लेना छोड़ दूँ. 

बिमार हूँ मैं इश्क जैसी बिमारी का, डॉक्टर ने विटामिन U की कमी बतायी है. 

नशा काट कर अगर प्यार मिले, तो अपना शरीर को काट देता. 

हमे कहा मालूम था की इश्क़ होता क्या है, बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई. 

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा. 

यु गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो, मीठे बातें नहीं है तो चलो झागड़ा ही कर लो.

सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी, पर तू मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारी, है.

One Line Love Status in Hindi

उस शख्स में बात ही कुछ ऐसी थी, दिल नहीं देते तो जान चली जाती.

कितना प्यार है तुझसे, अगर बता दिया तो तू क्या ये दुनिया भी मेरी दीवानी हो जाएगी.

लफ्ज़ बीमार से पड़ गये है आज कल, एक खुराक तेरे दीदार की चाहिए.

मेरी मोहब्बत की हद न तय कर पाओगे तुम, तुम्हे सांसों से भी जयादा मोहब्बत करते है हम.

शिकवा तकदीर का ना शिकायत अच्छी, खुदा जिस हाल मे रखे वही जिंदगी अच्छी.

इंसान तो हर घर में पैदा होता है पर इंसानियत कहीं-कहीं ही जनम लेती है. 

उसके रूठने की अदाएं भी, क्या गज़ब की है, बात बात पर ये कहना, सोच लो. फिर मई बात नहीं करुँगी.

ऐसे दीवानेपन का इलाज कोई करे तो करे कैसे, डूब के दर्द के समुंदर में कोई प्यार करे कैसे,

जिसके किस्मत में सिवाए गम के कुछ भी नही है, तुम्हारे ले खुशियों का महल खड़ा करे कैसे. 

मेरे दिल की दीवार पर तस्वीर हो तेरी और तेरे हाथों में तकदीर हो मेरी. 

अदब से बात कर पगली, जितने तेरे पास कपड़े नहीं होंगे.. उतने तो मैं रोज लफड़े करता हूं. 

किस्मत तो एक बहाना हैं, सच तो ये हैं की लोग खुद बदल जाते हैं. 

प्यार करना है तो दिल से करो मेरे यारो, जिस्म पर तो कुत्ते मरते हैं. 

जब अपने छोड़ जाते हैं, तभी पता लगता हैं.. हम उन्हें किस हद तक प्यार देते हैं. 

भरोसा मत कर करना, ये जो रेखा हैं.. हमने तो अपनों को भी बदलते देखा हैं. 

वो हमें बेहाल देखकर हमारा हाल ना पूछ सके, और हम उन्हें खुशहाल देखकर अपना हाल ना बता सके. 

दूसरे Status भी देखें ⇩