Best Love Whatsapp Status - यदि आप अपने Whatsapp Status को लव स्टेटस में बदलना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट में दिए लव व्हाट्सऐप स्टेटस को जरूर देखे. ये बहुत ही अच्छे और बढ़िया Love Whatsapp Status हैं. आपको जरूर पसंद आयेंगे.
अन्य लव व्हाट्सऐप स्टेटस :-
* Best Love Status in Hindi One Line
* Romantic Love Shayari Status Images
* Cute Love Status in Hindi
* 25+ Best Attitude Status For Girls
Best Love Whastapp Status
Love Status |
तुम साथ हो तो ये दुनियां अपनी सी लगती है,
वरना इस सीने मे सांसे भी पराई सी लगती है.
तुम्हे हक़ है अपनी ज़िंदगी जैसे चाहे जियो तुम,
बस ज़रा एक पल क लिए सोचना मेरी ज़िंदगी हो तुम.
कुछ इस तरह उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है.
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी,
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी.
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है.
तुझे कितना कहा था की मुझे अपना ना बना,
अब यूँ मुझे छोड़ के दुनिया में तमाशा ना बना.
तू एक भी बार हमसे मिली नही वरना,
तेरे ही दिल को तेरे ही खिलाफ कर देते.
टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में.
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिये.
मंजर भी बेनूर थे और फिजायें भी बेरंग थी,
बस तुम याद आए और मौसम सुहाना हो गया.
हमेशा पैसे वाला वो व्यक्ति होता है,
जिसके पास ऐसी चीज़े हो जो पैसे से न खरीदी जाये.
Top Love Status in Hindi
दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ,
हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया.
बहाने बना-बना कर आपसे बाते करते है,
कैसे कहे के आप पर हम कितना मरते है.
कोई फूलो से करता हे प्यार कोई काँटों से,
हम उनसे करते है प्यार जो हम से करते है प्यार.
हर पल में प्यार है हर लम्हे में ख़ुशी है,
खो दो तो याद है जी लो तो ज़िन्दगी है.
तुम भी अच्छे तुम्हारी वफ़ा भी अच्छी,
बुरे तो हम है जिनका दिल नही लगता तुम्हारे बिना.
अन्य लव व्हाट्सऐप स्टेटस :-
* Best Love Status in Hindi One Line
* Romantic Love Shayari Status Images
* Cute Love Status in Hindi
* 25+ Best Attitude Status For Girls