Mahakal Mahadev Status Shayari - अगर आप बाबा महाकाल के भक्त है तो आप इंटरनेट पर जरूर Mahakal Status, Mahadev Status या Bholenath Status सर्च करते होगे. दोस्तों हमने इससे पहले भी बाबा महाकाल पर status और शायरी की एक पोस्ट की थी जिसका लिंक भी इसी पोस्ट में आपको मिल जायेगा और हम आगे भी आपके साथ ऐसे status शेयर करते रहेगे. दोस्तों आप इन status और शायरी को Facebook, Whatsapp या किसी भी सोशल मीडिया साईट पर अपलोड कर सकते है, अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे.
खास आपके लिए ⤋
* Latest Bholenath Shayari | Bol Bam Shayari
* महापुरुषों के अनमोल वचन
* एक अच्छी छोटी कहानी, short story in hindi
* Latest Jai Shree Ram Status Shayari
Mahakal Mahadev Attitude Status in Hindi
Mahakal |
जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी
ख़त्म हो जाती है,
बस वहीं से महाकाल के दीवानों की
बादशाही शुरू होती है.
धन्य-धन्य भोलानाथ तुम्हारी,
कोड़ी नही खजाने मे,
तीन लोक बसती मे बसाकर,
आप रहे विराने मे.
कोई मुझसे मेरा सब कुछ छीन सकता है
पर महाकाल की दीवानंगी
मुझसे कोई नही छीन सकता.
हम तो एक ही रिश्ता जानते हैं,
दिल वाला रिश्ता…
और दिल में तो
महाकाल मुस्कुरा रहा है,
तोड़ सारे भ्रम कृपा बरसा रहा है.
काबिल-ए-तारीफ है वो ज़िन्दगी,
जो भोले के चरणों में जगह बनाती है,
छोड़कर दुनिया की तमाम फ़िज़ूल बाते,
भोले जी के नाम में रम जाती है.
जो करते है दुनिया पे भरोसा
वो चिंता में होते है...
जो करते है, महाकाल पर भरोसा
वो चैन की नींद सोते है.
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ,
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ.
कैसे कह दूँ कि मेरी,
हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब-जब भी रोया,
मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई.
चीलम और चरस के नाम से
मत कर बदनाम ऐ दोस्त...
महादेव को इतिहास उठा के देख ले,
महाकाल ने जहर पिया था गांजा, चरस नहीं.
Mahakal Attitude Status in Hindi
सबसे बड़ा तेरा दरबार है,
तू ही सबका पालनहार है...
सज़ा दे या माफ़ी दे,
महादेव तू ही हमारी सरकार है.
दुःख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
और जिस पर हो जाये तेरी मेहरबानी मेरे महादेव,
फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती.
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है.
नही पता कौन हूं मै,
और कहां मुझे जाना है..
महादेव ही मेरी मंजिल
और महाकाल का दर ही मेरा ठिकाना है.
मैं नही कहता मैं साधु हूं ना ही संत हूं,
मैं तो महाकाल का एक तुच्छ सा भक्त हूं,
मैं तो महाकाल से ही शुरू हूं,
और महाकाल पर ही अंत हूं.
लोग कहते है अगर हाथों की
लकीरे अधूरी हो तो…
किस्मत अच्छी नहीं होती,
लेकिन हम कहते है कि…
सर पर महादेव का हाथ हो तो
लकीरो की जरूरत नहीं होती.
अनजान हूँ पर धीरे धीरे सीख जाऊंगा,
पर किसी के आगे झुक कर
अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा.
मौत का डर उनको लगता है,
जिनके कर्मों मे दाग है,
हम तो महाकाल के भक्त है,
हमारे तो खून में ही आग है.
लगा के जय भोलेनाथ का नारा,
हम दुनिया में छा गये,
दुश्मन भी हमारे छुपकर बोले,
वो देखो भोले के भक्त आ गये.
पैसा नहीं है मेरी जेब में,
बस महाकाल की तस्वीर है...
सुबह शाम उसे देखता रहता हूं
क्योंकि वो ही मेरी तकदीर है.
महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ,
ऐसी कोई बात नही,
तेरी भक्ती से ही पहचान है मेरी
वरना मेरी कोई ओकात नही.
खास आपके लिए ⤋
* Latest Bholenath Shayari | Bol Bam Shayari
* महापुरुषों के अनमोल वचन
* एक अच्छी छोटी कहानी, short story in hindi
* Latest Jai Shree Ram Status Shayari