आज हमारे इस नए पोस्ट में हम आपसे राधा कृष्णा स्टेटस शेयर करने जा रहे हैं जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं और इसे आप अपना स्टेटस भी बना सकते हैं. यहाँ आपको Radha Krishna Status, 2 Line Radha Krishna Shayari in Hindi Language, Radha Krishna Shayari, Short Radha Krishna Love SMS in Hindi Fonts और प्यार भरे शायरी सन्देश और मैसेज का पूरा कलेक्शन मिलेगा.
Radhe Krishna Status Shayari in Hindi
Radhe Krishna |
राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई.
हर पल, हर दिन कहता है कान्हा का मन,
तू कर ले पल-पल राधा का सुमिरन.
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा.
प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं,
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं.
कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी.
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी.
मुरली मनोहर कृष्णा कन्हैया,
जमुना के तट पर सजे है,
मोरे मुकुट पर कानो में कुंडल,
कर के मुरली सजे है.
कर भरोसा राधे नाम का, धोखा कभी न खायेगा..
हर मौके पर कृष्ण, तेरे घर सबसे पहले आयेगा.
गोकुल मैं हैं जिनका वास,
गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया.
कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह करे,
जो एक बार मिले, तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं.
Radhe Krishna Status |
राधा कहती है दुनियावालों से,
तुम्हारे और मेरे प्यार में बस इतना अंतर है..
प्यार में पड़कर तुमने अपना सबकुछ खो दिया,
और मैंने खुद को खोकर सबकुछ पा लिया.
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी.
हम आप दीवाने है,
आपके इस बात से इंकार नहीं,
कैसे कहें की हम को आपसे प्यार नहीं,
कुछ तो कसूर है आपकी नज़रो का,
अकेले हम ही गुनहगार नहीं.
अब तो आँखों से भी जलन होती हैं मुझे ए कान्हा,
खूकि हो तो तलाश तेरी और बंद हो तो ख्वाब तेरे.
बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म.
जब भोर हुई तो मैंने कान्हा का नाम लिया,
सुबह की पहली किरण ने फिर मुझे उसका पैगाम दिया,
सारा दिन बस कन्हैया को याद किया,
जब रात हुई तो फिर मैंने उसे ओढ़ लिया.