Happy Holi Wishes,Images,Messages,Sms,Quotes - हैप्पी होली फ्रेंड्स, रंगों के त्योहार होली 2019 की आप सब को बहुत-बहुत बधाई दोस्तों. Happy Holi 2018 Wishes images Sms Quotes in Hindi दोस्तों इस साल होली 20 मार्च और 21 मार्च को मनाई जाएगी. दोस्तों होली का त्योहार भारत में सबसे अधिक मनाए जाने वाले त्योहारों में आता है, सभी धर्म के लोग इस त्योहार को एक साथ ख़ुशी और उल्लास से मानते है, इस होली हम आपके लिए लाये है Happy Holi की Wishes Images Sms Greeting Quotes in Hindi जिन्हें आप Facebook, Whatsapp पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरूर करे और होली के खुशियों को और फैला दे.
.होली के रंगों के साथ ये holi quotes in hindi, holi wishes in hindi और holi messages in hindi के साथ अपनी ज़िन्दगी में भरे खुशियों के रंग. पानी की बौछार, लाल - पीले रंगो का साथ, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार. lolbabu.in की तरफ से आप सब को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. ये रंगों का त्यौहार आपकी ज़िन्दगी में खुशियाँ लाए अपार.
Happy Holi Wishes Images Sms Quotes in Hindi
Happy Holi |
होली का थोडा गुलाल भेजता हूँ
बचपन की मस्ती जवानी की चाल भेजता हूँ
मत इन्हें तुम जाती धर्म के चेहरे पर मलना
दिल की धड़कन का दिल को सलाम भेजता हूँ.
निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली.
थोड़ा सा हरा रंग है थोड़ा सा लाल रंग है
होली खुशियों से भर गई मेरी क्यूंकि तू मेरे संग है
आज मुझसे मत पूछ की इतना खुश क्यूँ हूँ मैं
तू है जो मेरे साथ तो ज़िन्दगी में नई उमंग है.
दिलो को मिलाने का मौसम है,
दिलो को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है.
रंगों से भरी शाम हो आपकी,
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी,
ज़िन्दगी का सिर्फ एक मकसद हो आपका
की लंगूर से ऊँची छलांग हो आपकी, ?
"Bura na mano Holi hai"
Happy Holi Wishes Sms 140 Character
बसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा हर गुलाल,
रंग बरसे है नीले हरे लाल,
बधाई हो आपको होली का ये त्यौहार.
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा हैं,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा हैं,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार
हमने दिल से यह पैगाम भेजा हैं.
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली.
राधा के रंग और कनैया की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना बोली,
मुबारक हो आपको खुशियो भरी होली.
दिल सपनो से houseful है,
पूरे होंगे वो doubtful है,
इस दुनिया में हर चीज़ wonderful है,
पर ज़िन्दगी आप जैसे लोगों से ही colorful है.
Happy Holi Photo |
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
ये रंग न जाने कोई बोली,
आप को मुबारक हो होली.
Happy Holi Whatsapp Sms
पिचकारी की आई बाज़ारों में बौछार,
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार,
बच्चों को होता त्यौहारों से प्यार,
वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार.
गुलाल का रंग, गुबारों की मार,
सूरज की किरने, खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार.
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार..
चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार..
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
.
पुर्णिमा का चांद, रंगों की डोली..
चांद से उसकी, चांदनी बोली..
खुशियों से भरे, आपकी झोली..
मुबारक हो आपको, रंग बिरंगी होली.
ये रंगों का त्योहार आया है,
साथ अपने खुशियां लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है.
यह जो रंगों का त्योहार है,
यह जो रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है.
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है.
दाल मक्खनी का स्वाद लज़ीज़ होता है,
करे दिल जिसे याद वो अज़ीज़ होता है,
होली के बहाने जो करे छेड़खानी,
वो सबसे बड़ा बदतमीज़ होता है.
फ़ागुन का महीना, वो मस्ती के गीत,
रंगों का मेल, वो नटखट-सा खेल,
दिल से निकलती हैं ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो आपको ये रंग भरी होली.
Happy Holi Wishes Images HD |
रंगों की न होती कोई जात,
वो तो बस लाते खुशियों की सौगात,
हाथ से हाथ मिलाते चलों,
होली है होली, रंग लगाते चलों.
Happy Holi Greetings in Hindi
होली का रंग तो कुछ पलो में धूल जाएगा,
दोस्ती और प्यार का रंग नहीं धुल पाएगा,
यही तो असली रंग है ज़िंदगी का,
जितना रंगोगे उतना ही गहरा होता जाएगा.
रंगो से भी रंगीन ज़िन्दगी हमारी,
रंगीली रहे ये बंदगी हमारी,
कभी न बिग़डे ये प्यार की रंगोली,
ऐ मेरे यार तुझे मुबारक हो ये होली.
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो आपको दिल से हर बार.
रंगों से भरा रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ बरसे तुम्हारे आँगन,
इन्द्रघनुष सी खुशियाँ आये,
आओ मिलकर होली मनाये.
रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से,
भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार.
हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरह से हैप्पी होली.
.होली के रंगों के साथ ये holi quotes in hindi, holi wishes in hindi और holi messages in hindi के साथ अपनी ज़िन्दगी में भरे खुशियों के रंग. पानी की बौछार, लाल - पीले रंगो का साथ, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार. lolbabu.in की तरफ से आप सब को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. ये रंगों का त्यौहार आपकी ज़िन्दगी में खुशियाँ लाए अपार.