Kisan Shayari Quotes Status in Hindi - भारतीय किसान सबसे ज्यादा मेहनत करते हैं और उनकी आर्थिक स्थिति आज भी उतनी अच्छी नही हैं जितनी होनी चाहिए. जब हम किसी किसान के दर्द या उसके भावनाओ को व्यक्त करना चाहते हैं तो हम शायरी या किसी कविता का सहारा लेते हैं. इस पोस्ट में आपको किसान पर शायरी, Shayari on Farmers, किसान पर स्टेटस, Status on Farmers, Kisan Shayari, Farmer Shayari, Farmers Shayari आदि मिलेगा.
इसे भी जरूर पढ़ें :-
* गुलज़ार साहब की बेहतरीन शायरी
* Taqdeer Shayari in Hindi | तक़दीर शायरी
* Indian Army Status In Hindi
* चाय शायरी / Tea Status Hindi
आपको "किसान पर शायरी, कोट्स और स्टेटस | Farmers Shayari, Quotes and Status" पर यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं. ऐसे ही ढेरों रोचक स्टेटस, शायरी, कोट्स रोजाना पढ़ने के लिए lolbabu.in पर विजिट करते रहें. जय जवान! जय किसान!
किसान पर शायरी हिंदी में (Shayari on Farmers in Hindi)
किसान पर शायरी |
उन घरो में जहाँ मिट्टी के घड़े रहते हैं,
कद में छोटे हो, मगर लोग बड़े रहते हैं.
शुक्र हैं कि बच्चे अब शर्म से नही मरेंगे,
चुल्लू भर पानी के लिए खुदा दे दुआँ करेंगे.
किसानो से अब कहाँ वो मुलाकात करते हैं,
बस ऱोज नये ख्वाबो की बात करते हैं.
कोई परेशान हैं सास-बहू के रिश्तो में,
किसान परेशान हैं कर्ज की किश्तों में.
एक बार आकर देख कैसा, ह्रदय विदारक मंजर हैं,
पसलियों से लग गयी हैं आंते, खेत अभी भी बंजर हैं.
किसानों के लिए शायरी
ये सिलसिला क्या यूँ ही चलता रहेगा,
सियासत अपनी चालों से कब तक किसान को छलता रहेगा.
मत मारो गोलियो से मुझे मैं पहले से एक दुखी इंसान हूँ,
मेरी मौत कि वजह यही हैं कि मैं पेशे से एक किसान हूँ.
जिसकी आँखो के आगे,किसान पेड़ पे झूल गया,
देख आईना तू भी बन्दे,कल जो किया वो भूल गया.
किसान की आह जो दिल से निकाली जाएगी
क्या समझते हो कि ख़ाली जाएगी.
नही हुआ हैं अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचान,
चिडियों के उठने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसान.
किस लोभ से ''किसान'' आज भी, लेते नही विश्राम हैं,
घनघोर वर्षा में भी करते निरंतर काम हैं.
किसान स्टेटस इन हिंदी
परिश्रम की मिशाल हैं, जिस पर कर्जो के निशान हैं,
घर चलाने में खुद को मिटा दिया, और कोई नही वह किसान हैं.
बढ़ रही हैं कीमते अनाज की,
पर हो न सकी विदा बेटी किसान की.
छत टपकती हैं उसके कच्चे मकान की,
फिर भी ''बारिश'' हो जाये, तमन्ना हैं किसान की.
मर रहा सीमा पर जवान और खेतों में किसान,
कैसे कह दूँ इस दुखी मन से कि मेरा भारत महान.
लोग कहते हैं बेटी को मार डालोगे,
तो बहू कहाँ से पाओगे?
जरा सोचो किसान को मार डालोगे,
तो रोटी कहाँ से लाओगे?
किसानो से अब कहाँ वो मुलाकात करते हैं,
बस ऱोज नये ख्वाबो की बात करते हैं.
इसे भी जरूर पढ़ें :-
* गुलज़ार साहब की बेहतरीन शायरी
* Taqdeer Shayari in Hindi | तक़दीर शायरी
* Indian Army Status In Hindi
* चाय शायरी / Tea Status Hindi