Indian Army Status in Hindi : नमस्कार दोस्तों.. आज की पोस्ट में हम आपके लिए लेकर आये है Best Indian Army Status Shayari Hindi में. हम सब जानते है कि आज हम इतने स्वतंत्र होकर घूमते है या कुछ भी करते है है वो सब हमारी देश की सेना की वजह से क्योंकि सीमा पर हमारे जवान दिन रात हमारी रक्षा करने के लिए खड़े है. इसलिए आज हम उन्ही जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए आज ये पोस्ट लेकर आये है. जिसमे हम एक सैनिक के लिए Desh Bhakti Status, Desh Bhakti Shayari, Fauji Status, Soldier Quotes for Love, Army Shayari in Hindi.
व्हात्सप्प के लिए शानदार स्टेटस देखें :-
* पगली स्टेटस 2019 | Pagli Status in Hindi
* किसान पर शायरी, कोट्स और स्टेटस
* New Kadak Nawabi Status 2019
* चाय शायरी / Tea Status Hindi
* Best Love Status in Hindi One Line
* Latest Jai Shree Ram Status Shayari
* High Attitude Hindi Status For Boys
Indian Army Status in Hindi
मैं भारतवर्ष का हरदम सम्मान करता हूँ
यहाँ की मिटटी का गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग में मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान रखता हूँ.
किसी गजरे की ख़ुशबू को महकता छोड़ के आया हूँ,
मेरी नन्ही से चिड़िया को चहकता छोड़ के आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ के आया हूँ.
लिख रहा हूं मैं अजांम जिसका कल आगाज आयेगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इकंलाब लाएगा,
मैं रहूँ या ना रहूँ पर ये वादा है तुमसे मेरा कि,
मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आयेगा.
Army Shayari in Hindi
दूध और खीर की बात करते हों,
हम तुम्हे कुछ भी नही देंगे,
कश्मीर की तरफ नजर भी उठाया,
तो लाहौर भी छीन लेंगे.
मिलते नहीं जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन फौजियों को रात-दिन नमन करो,
जो मौत के साए में जिए जाते हैं.
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.
नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए.
Fauji Status in Hindi
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना.
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं,
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं,
करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों,
तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है.
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए,
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये.
कतरा-कतरा भी दिया वतन के वास्ते,
एक बूँद तक ना बचाई इस तन के वास्ते,
यूं तो मरते है लाखो लोग हर रोज़,
पर मरना तो वो है जो जान जाये वतन के वास्ते.
व्हात्सप्प के लिए शानदार स्टेटस देखें :-
* पगली स्टेटस 2019 | Pagli Status in Hindi
* किसान पर शायरी, कोट्स और स्टेटस
* New Kadak Nawabi Status 2019
* चाय शायरी / Tea Status Hindi
* Best Love Status in Hindi One Line
* Latest Jai Shree Ram Status Shayari
* High Attitude Hindi Status For Boys