अगर आपकी दोस्त ये 6 इशारे देती है, तो वह आपको पसंद करने लगी है!
नमस्कार दोस्तों, आपकी क्लास में, आपके मोहल्ले में या आपके कॉलेज में ऐसी कोई लड़की जरूर होगी जिसको आप पसंद करते हैं। लेकिन आप हमेशा इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि क्या वह लड़की भी मुझे लाइक करती है या मुझे सिर्फ अपना दोस्त मानती है।

तो दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 6 इशारे जो अगर वह लड़की आपको दे रही है तो मुबारक हो वह लड़की आपको पसंद करती है। तो आईए जानते हैं उन इशारों के बारे में विस्तार से।
1. वह आपको जानबूझकर बुलाती है
क्या कभी आपने नोटिस किया है कि जिस लड़की को आप पसंद करते हैं वह आपके क्लास में आते ही या आपको मिलते ही हेलो, नमस्ते या कुछ और बोलती है, जिससे आपके साथ उसकी बातचीत शुरू हो सके अगर वह भी आपको ऐसा बोलती है तो यह पहला इशारा है कि वह भी आपको पसंद करती है।
2. वह हमेशा आपकी मदद करना चाहती है
क्या आपने कभी यह नोटिस किया है की कोई लड़की आपके स्कूल या कॉलेज में जब आपको कोई गृह कार्य दिया गया है या कोई प्रोजेक्ट दिया हुआ है उसने आपके बिना मांगे ही आपकी मदद करना चाहती है। अगर आपकी दोस्त भी ऐसा कर रही है तो वह आपको पसंद करती है।
3. आँखों के इशारे समझे
दोस्तों हमारी आंखें बहुत कुछ बयान कर देती हैं। जब भी आप अपनी दोस्त से मिले तो यह जरूर देखें कि वह आप से नजरें मिला रही है या नहीं। वह आपकी तरफ किस अंदाज से देख रही है। जैसे ही आप उसकी तरफ देखेंगे तो वह अपनी नजरें झुका लेगी या ऐसा बर्ताव करेगी जिसे वह आपको देख ही नहीं रही थी। यह भी सीधा इशारा है कि वह आपको पसंद करती है।
4. वह आपके साथ हर बात शेयर करती है
दोस्तों अगर आपकी कोई दोस्त आपसे अपनी हर निजी बात शेयर करती है, चाहे वह पढ़ाई के मामले में हो या ऑफिस की कोई बात हो या फिर उनकी निजी जिंदगी की कोई बात। अगर वह आपसे हर बात खुलकर करती है, तो वह आपको लाइक करती है।
5. वह आपके साधारण जोक्स पर भी हंसती है
अगर कोई लड़की आपके एक साधारण से जोक्स पर भी खिलखिलाकर हंसती है। आपकी किसी सामान्य बात पर भी खूब ठहाके लगाती है, तो यह मत समझ लेना कि आप कपिल शर्मा बन गए हैं। दरअसल आप वही पुराने वाले इंसान है, परन्तु अब वह लड़की आपको पसंद करती है।
6. जब सभी हंस रहे होंगे तब वह सबसे पहले आपको देखेगी
दोस्तों यह एक साइकोलॉजिकल फैक्ट है कि जब सभी लोग हंसते हैं, तब जो इंसान आपको पसंद करता है वह इंसान सिर्फ आपकी तरफ देखेगा। वह देखना चाहता है कि आपको भी उस बात पर हंसी आ रही है या नहीं। अगर आपकी दोस्त भी ऐसा करती है तो आप बधाई के पात्र हैं। वह आपको पसंद करती हैं।
तो दोस्तों अगर इन 6 इशारों में से कोई एक इशारा भी आपको मिल रहा है, तो आपकी दोस्ती प्यार में बदलने वाली है। हमारी तरफ से आपको नए प्यार की ढेर सारी मुबारकबाद।