Reliance JIO के इस डिवाइस पर मिल रहा बंपर छूट, जल्दी करें

20 सितंबर से फेस्टिव सीजन की शुरुआत की है। जिसके तहत कंपनी ने अपने इंटरनेट डॉन्गल JIO-Fi की खरीदारी पर 50 फीसदी से भी अधिक की छूट दे रही है। JIO-Fi M2S डॉन्गल की कीमत 1,999 रूपये है लेकिन कंपनी ने इसकी कीमत 999 रूपये कर दी है।
हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए है।


JIO-Fi डॉन्गल पर यह छूट 20 सितंबर से 30 सितंबर तक देने का ऐलान किया है। इस डॉन्गल की खासियत यह है कि इससे न केवल 4G इंटरनेट उपयोग कर सकते हैं बल्कि इससे 2G और 3G फोन को कनेक्ट कर कॉलिंग कर सकते हैं। इसके लिए JIO 4G Voice App डाउनलोड करना होगा जिसके जरिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं।

कंपनी इससे पहले डॉन्गल के साथ 149 रूपये का प्लान मुफ्त दे रही थी लेकिन इस नए ऑफर के साथ यह प्लान आपको मुफ्त नहीं मिलेगा। डाटा के लिए आपको अलग से प्लान रिचार्ज कराना होगा। JIO-Fi 150 mbps की स्पीड देने में सक्षम है और इसमें 2300mAh की बैटरी दी गई है कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी बैकअप 5 से 6 घंटे तक की है।