November 24, 2017

कोहरे के कहर से सुरक्षित रखेंगे ये 10 ड्राइविंग टिप्स

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है। विजबिलिटी लगभग जीरो है। आगरा-नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर इसी के चलते ऐसा भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक के बाद एक कई वाहन टकराते चले गए। सोशल मीडिया पर इसका विडियो वायरल हो रहा है। हम आपके सुरक्षित सफर के लिए आपको कुछ ऐसे सुझाव दे रहे हैं जो कि कोहरे में ड्राइविंग के वक्त आपके बड़े काम आ सकते हैं।


मौसम की स्थिति देखें
खुली सड़क पर ड्राइव करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि मौसम अनुकूल है या नहीं है। कोशिश करें कि तड़के सुबह या देर शाम में ड्राइव न करें क्यों​कि इस वक्त कोहरे का कहर सबसे ज्यादा होता है।

इन जगहों पर ड्राइव करने से बचें
समुद्र के किनारे, रिवरफ्रंट या झील के आसपास के निचले इलाकों में ड्राइव करने से बचें क्योंकि यहां कोहरे के जमने की सबसे ज्यादा संभावना रहती है।

इन नियम का करें पालन
ड्राइव करते वक्त आगे चल रहे वाहन से कम से कम 5 सेकंड्स की दूर बनाकर चलें। नॉर्मल विजबिलिटी के दौरान यह ड्यूरेशन कम से कम 2 सेकंड्स की होती है। कार बाइक या कोई अन्य वाहन चलाते वक्त अचानक से ब्रेक मत लगाएं। ऐसा करने से ऐक्सिडेंट होने की आशंका रहती है।

डीफ्रॉस्टर और विंडशील्ड वाइपर को अडजस्ट करें
कोहरे के चलते कार के भीतर और बाहर नमी रहती है। ऐसे में यह जरूरी है कि डीफ्रॉस्टर और विंडशील्ड वाइपर को मौसम के लिहाज से अडजस्ट करें।

फॉग लैम्प्स का करें इस्तेमाल
अगर आपके वाहन में फॉग लैम्प्स दिए गए हैं तो उनका इस्तेमाल करें। फॉग लैम्प्स में पीले रंग के लेंस होते हैं और इनसे बनने वाली लाइट की बीम फ्लैट जाती है। ऐसा होने से कोहरे से होने वाला रिफ्लेक्शन कम होता है। इतना ही नहीं, रोडवे पर इन लैम्प्स से बेहतर रोशनी भी मिलती है।

5 जरूरी वस्तुएं जो एक ट्रिप के दौरान आपके बैग में होनी चाहिए
लाइफ में कभी विदेश यात्रा का आनंद उठा पाएंगे या नहीं, ऐसे करें पता

वाहन में इस्तेमाल करें लो बीम
वाहन में हमेशा लो बीम लाइटें इस्तेमाल करें। कोहरे के समय ऐसा करने से ऐक्सिडेंट की आशंका कम होती है।

इंडिकेटर्स का करें इस्तेमाल
दुर्भाग्यवश, अगर ड्राइव करते वक्त आपके वाहन में कोई दिक्कत आ जाए और आपको वाहन कोहरे में रोकना पड़े तो हजार्ड इंडिकेटर्स का इस्तेमाल करें। गाड़ी को सड़क किनारे लगाए ताकि पीछे से आने वाले वाहनों को दिक्कत न हो।

जानवरों से रहें सचेत
कोहरे में ड्राइव करते वक्त सड़क से अचानक गुजरने वाले वाहनों से सचेत रहें। अपनी लेन में चलें और ओवरटेक करने की कोशिश तो हरगिज न करें।

रेडियो से लें मौसम की जानकारी
लोकल रेडियो को ट्यून इन रखें और मौसम की जानकारी लेते रहें। इसपर आपको आपके आसपास का ट्रैफिक अपडेट भी मिलता रहेगा।

शराब से रहें दूर
शराब पीकर ड्राइव कतई न करें और वाहन की स्पीड उतनी रखें जितनी कि आपके नियंत्रण में हो।

ये भी पढें
इस वेबसाइट को हमेशा रखें याद, Aadhar को लिंक करना है या जानना हो स्टेटस

सावधान! कानों में ईयर फोन लगाने वाले यह खबर जरूर पढ़ें

घर को कीटाणु मुक्त रखने के लिए अच्छे हैं ये उपाय

कैसे करें पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर, जानिए



SHARE THIS
Abhishek Singh

Author:

I am a very simple, god fearing, caring, understanding, trustwrthy and kind hearted human being.