November 1, 2017

जब भी हम कहीं सफर पर जाते हैं सबकुछ प्लान करते हैं। टिकट से लेकर रहने, खाने-पीने और कहां-कहां घूमेंगे। इन सभी चीजों का प्लान बनाते हैं। साथ ही यात्रा के दौरान जरुरत पड़ने वाले जरूरी सामान की भी प्लानिंग करते हैं और, उसे पैक कर लेते हैं। लेकिन कभी कभी कभार क्या होता है कि अचानक से ही कहीं भी जाने का प्लान बन जाता है। इस दौरान हम अपना जरूरी सामान लेना भूल जाते हैं। जो ट्रिप के समय जरूर से जरूर हमारे बैग में होने चाहिए। आज हम आपको ऐसे ही पांच वस्तुएं के बारे में बताएंगे। जिनका ट्रिप के समय हमारे बैग में होना जरूरी है। इसलिए जब भी आप ट्रिप के लिए सामान पैक करें, इन 5 बातों का ख्याल जरूर रखें।


1. जरूरी कपड़े को पैक करें
आप इस बात का ध्यान जरूर दें कि आप कहां घूमने जा रहे हैं। इसके अनुसार ही आप अपने कपड़े पैक करें। मालूम चले आपको जाना है शिमला, मनाली और आपके पैक लिए नॉर्मल कपड़े तो वहां जाकर आपको ठंडी फेस करनी पड़ सकती है। जगह के अनुसार ही कपड़े पैक करें। यहां एक बात का ध्यान जरूर दें कि आप ऐसे कपड़ों को पैक करें, जो एक दूसरे के साथ मिक्स मैच कर सकें। ऐसे जींस, टी-शर्ट पैक करें। जिन्हें एक दूसरे के साथ पहना जा सकें। साथ हीं ऐसे जूते रखें, जो लगभग हर ड्रेस पर चल सके। वहीं पैकिंग के समय ये ध्यान रखें कि कपड़ों को रोल करके रखें ताकि रिंकल्स भी नहीं आएं। इससे आप प्रेस करने या करवाने के झंझट से बचे रह सकते हैं।

2. स्मार्टफोन है तो ये एप जरूर रखें
ट्रिप पर जाने से पहले आप एक बार अपने फोन को जरूर से जरूर चेक करें। क्या आपका फोन हैग तो नहीं हो रहा है। अगर कोई बेकार एप है तो उसे तुरंत हटा कर, सिक्योरिटी में जाकर स्कैन करें। उसके बार ट्रिप से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण एप जरूर से जरूर डाउनलोड कर लें जो यात्रा के दौरान आपकी मदद करेगा। गूगल मैप, फ्लाइट ट्रैकर, लैंग्वेज ट्रांसलेटर, फूड स्पॉटिंग, करेंसी कनवर्टर जैसे जरूरी एप फोन में रख लें। साथ ही अपने मोबाइल का चार्जर रखना न भूलें। अगर पॉसिबुल हो तो पावर बैंक भी रखें क्योंकि कभी कभार आपको चार्जर लगाने की जगह नहीं मिलेगी तब आपका पावर बैंक आपके फोन को चार्ज करके रखेगा।

3. कुछ कैश पैसे भी हाथ में रखें
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब भी हम कहीं घूमने जाते हैं तब हम कैश रखना पसंद नहीं करते हैं। मगर आपको यह बात बता दें कि ये गलत सोच है क्योंकि जरूरी नहीं कि आप जहां घूमने जा रहे हैं। वहां आपका एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड व अन्य कार्ड आसानी से वर्क कर जाए। क्योंकि कभी नेटवर्क या अन्य तकनीकी समस्या के कारण कार्ड काम नहीं कर पाता है। तो इन समस्याओं से बचने के लिए अपने पास कुछ कैश हमेशा सेफ करके रखें। अगर खत्म होने लगे ट्रिप के दौरान तो कैश का इंतेजाम भी कर लें। क्योंकि बहुत जगह छोटी-छोटी सामान के​ लिए कैश की ही जरूरत पड़ती है। इसलिए यात्रा के समय कैश भी रखें।

4. जरूरी दवाईयां
आप जब भी किसी ट्रिप पर निकले, उससे पहले कुछ दवाईयां लेना बिल्कुल भी न भूलें। क्योंकि यात्रा के दौरान कब इन चीजों को फेस करना पड़ सकता है ये कोई नहीं बता सकता। खासकर पेन किलर, बैंडेज, एंटाएसिड, एंटीफंगल/एंटीबैक्टेरियल क्रीम, एंटीसेप्टिक, आदि हमेशा अपने साथ रखें।

5. डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी
जब आप दूर देश की यात्रा पर हैं। तो आप अपने पासपोर्ट, वीजा, आईडी कार्ड व अन्य दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपनी इमेल आईडी या अन्य जगह सेव करके जरूर से जरूर रख लें। क्योंकि अक्सर ये देखा गया कि हार्ड कॉपी कहीं खो गई या चोरी गई। तब यात्री हैरान परेशान हो जाते हैं। अगर आपके पास सॉफ्ट कॉपी होगी तो दूसरी कॉपी बना सकते हैं।

यहां आपको यह बात भी बता दें कि जब भी आप कहीं ट्रिप पर निकले कोशिश करें कि कम से कम सामान लें। क्योंकि किसी शायर ने क्या खूब कहा है- जितना कम सामान होगा, सफर उतना ही आसान होगा।