November 21, 2017

95% लोग नहीं जानते गैस सिलेंडर पर लिखे इस खास नंबर का मतलब


दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं, आज हर एक आम इंसान के घर में गैस सिलेंडर होता है। आपने देखा होगा कि गैस सिलेंडर पर उसका वजन और उसमें भरी जाने वाली गैस का वजन लिखा होता है। इसके अलावा गैस सिलेंडर पर एक खास नंबर भी लिखा होता है। अगर आपने यह नंबर नहीं देखा तो आप अभी देख सकते हैं। दोस्तों आज हम आपको बताएंगे, कि 95% लोग नहीं जानते गैस सिलेंडर पर लिखे इस खास नंबर का मतलब। तो आइए हम बताते हैं, इस नंबर का मतलब।

ये हैं भारत के 6 अपने अंतरराष्‍ट्रीय ब्रांड अधिकतर लोग इन्‍हें समझते हैं विदेशी
दुनिया के वो अजीबोगरीब तथ्य जो आप अभी तक नहीं जानते

गैस सिलेंडर पर लिखा यह नंबर सिलेंडर की एक्सपायरी डेट होती है। जहां A,B,C,D महीनों को इंगित करता है तथा उसके आगे लिखा जाने वाला अंक सिलेंडर के वर्ष को दर्शाता है। A का मतलब जनवरी से मार्च होता है। B का मतलब अप्रैल से जून और C का मतलब जुलाई से सितंबर होता है। D का मतलब अक्टूबर से दिसंबर होता है। इस नंबर के आगे लिखा अंक जैसे 17 का मतलब 2017 और 19 का मतलब 2019 इस प्रकार होता है।

ये भी पढें 
न्यूजपेपर पर नजर आने वाले इन चार रंगीन डॉट्स का मतलब नहीं जानते होंगे आप

भारत ने दुनिया को दी ये हैरान कर देने वाली चीजे

आखिर ऐसा क्या है कि क्यों कोई हवाई जहाज तिब्बत के ऊपर से नहीं गुजरता

ऐसे देश जहां कभी सूरज नहीं डूबता नहीं होती रात, जानिए क्या है इसका राज

SHARE THIS
Abhishek Singh

Author:

I am a very simple, god fearing, caring, understanding, trustwrthy and kind hearted human being.