LolBabu.in - Whatsapp Status in Hindi

पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

February 22, 2018

हिंदी जोक्स, बताओ बिजली कहाँ से आती है


इतिहास के शिक्षक का सवाल
अध्यापक - चंदू बताओ,
अकबर का जन्म कब हुआ था ?
चंदू - गुरूजी में तो यहाँ पड़ने आता हूँ,
जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनता।
''''दे थप्पड़, दे थप्पड़''''
मामा के घर से आती है
टीचर - रामू तुम्हारे घर बिजली कहाँ से आती है ?
रामू - सर, मामा के घर से आती है.
टीचर - मतलब, में समझा नहीं।
रामू - सर जब भी बिजली जाती है
तो पापा कहते हैं, काट दी सालों ने।
मुझ पर लाइन मारती है
चिंटू - मैडम, में आपको कैसा लगता हूँ ?
मैडम - बहुत ही सुंदर और क्यूट लगते हो।
चिंटू (अपने दोस्त पिंटू से) - देख ले..
मैंने कहा था ना, कि मैडम मुझ पर लाइन मारती है। 
इन्टरनेट के बिना बोर हो जाएगी
अब तो दोस्तों हद ही हो गयी है....
लड़की वालों ने मेरा रिश्ता इस बात पर ठुकरा दिया की
"तुम्हारे गाँव में जिओ का टावर नहीं हैं,
हमारी लड़की बिना व्हाटसैप,
फेसबुक और इन्टरनेट के बोर हो जाएगी"।। 
लड़की देखने खुद नहीं जाते
आज कल के लड़के अपने लिए लड़की देखने
खुद नहीं जाते, और अपने माँ - बाप को भेजते हैं।
क्यूंकि उनको दर लगता है की
कहीं लड़की ये न कह दे कि
"ये तो मेरी सहेली का बॉयफ्रेंड है"।।
आज का ज्ञान
ज्यादातर लड़कों का कैरियर वही ख़तम हो जाता है,
जब अपने से आगे वाली बेंच पर बैठी लड़की
पीछे मुड़कर स्माइल के साथ पेन मांग लेती है। 
पकोड़े बेचने ही लायक हैं
जिस देश में केवल लड़की के आंख मरने से
24 घंटे के अन्दर 7 लाख फोल्लोवर्स हो जाएँ,
उस देश का युवा पकोड़े बेचने के ही लायक है। 
रसोई में जाकर बर्तन धो लो
पति - मुझे नींद नहीं आ रही है।
पत्नी - तो फिर रसोई में जाकर बर्तन धो लो।
पति - नींद में बोल रहा हूँ पगली।