Best of Happy Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi for Lord Ganesha, Latest Happy Ganpati Wishes, Quotes, Shero Shayari for Friends, Relatives, 2 Lines Short Facebook and WhatsApp Status in Hindi Fonts with Images and Quotes, Happy Ganpati Shayari, Ganpati Bappa Morya Wishes Messages In Hindi.
गणेश चतुर्थी से दस दिनों तक चलने वाला गणेश उत्सव शुरु हो जाएगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इस त्योहार को महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, केरल आदि प्रदेशों में मुख्य तौर पर मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि कोई भी शुभ काम करने से पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है। गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास मैसेज और फेसबुक स्टेटस के जरिए आप अपने सगे संबंधियों को गणेशोत्सव की बधाई दे सकते हैं।
गणेश चतुर्थी से दस दिनों तक चलने वाला गणेश उत्सव शुरु हो जाएगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इस त्योहार को महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, केरल आदि प्रदेशों में मुख्य तौर पर मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि कोई भी शुभ काम करने से पहले भगवान गणेश का पूजन किया जाता है। गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास मैसेज और फेसबुक स्टेटस के जरिए आप अपने सगे संबंधियों को गणेशोत्सव की बधाई दे सकते हैं।
Happy Ganesh Chaturthi 2018
पार्वती का लाडला, शिवजी के प्यारे…
लडुअन खा के जो मुसिक सवारे,
वो है जय गणेश देवा हमारे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
भगवन श्री गणेश की कृपा आप पर बनी रहे..
हर दम, हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आए कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें
गणपति का रूप निराला है,
हर देखो कितना भोला-भाला है,
जब भी हम पर आये कोई मुसीबत
गणपति ने ही तो हमे सम्भाला है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी
सबसे पहले करूँ नमन श्री गणेश को..
तुझ बिन ना काम बने, अर्ज़ सुनो बप्पा मेरी
आप संग में रीढ़-सीधी को लाना प्रभु मेरे
करो दया मुझ पर सदा गुणगान करूं तेरे।
Happy Ganesh Chaturthi
पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं