Motivational Shayari In Hindi
रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले,
पर वक्त जरुर बदलता है।
काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये,
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जाये,
यह जिन्दगी तो सब काट लेते हैं,
जिन्दगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये।
निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।
जिंदगी में कोई भी रास्ता अपने आप नही बनता,
इंसान खुद बनाते है, इंसान जैसा रास्ता बनाता है,
उसे वैसी ही मंजिल मिलती है।
आज तेरे लिए वक्त का इशारा है,
देखता ये जहां सारा है,
फिर भी तुझे रास्तों की तलाश है,
आज फिर तुझे मंज़िलो ने पुकारा है।
सफ़र की हद है वहां तक की कुछ निशान रहे,
चले चलो की जहाँ तक ये आसमान रहे,
ये क्या उठाये कदम और आ गयी मंजिल,
मज़ा तो तब है के पैरों में कुछ थकान रहे।
कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है,
जितना गहरा अधिक कुआँ हो,
उतना मीठा जल मिलता है।
हालात से टकराने का जज्बा रखो,
मुश्किलों में मुस्कुराने का जज्बा रखो,
अगर रूठ जाए तुम्हारे दिल का रेगिस्तान,
तो रेत की दीवार बनाने का जज्बा रखो।
जीत के लिए जूनून चाहिए,
आत्मविश्वास रगों में खूब चाहिए,
ये आसमान भी आएगा जमी पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए।
Ye bhi padhe ⇩
* 10 Best Motivational Status in Hindi
* Motivational Good Morning Sms
* सकारात्मक सोच पर शायरी
* Waqt Shayari or Time Shayari