LolBabu.in - Whatsapp Status in Hindi

पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

September 9, 2018

20+ Best Romantic Love Quotes In Hindi

Best Romantic Quotes, Love Quotes Shayari, 20+ Best Hindi Quotes, True Love Quotes For Whatsapp, Latest Quotes In Hindi, Best Love Romantic Quotes. 

Romantic Love Quotes In Hindi 


तेरे नाम से हमने इतनी मोहब्बत कर रखी है की गुस्से में भी तेरा नाम सुनकर मुस्कुरा जाता हूँ। 

प्यार युद्ध की तरह है: शुरू करने में आसान है, लेकिन बहुत मुश्किल से इसे रोकना। 

मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये, बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिये। 

आपकी यादें मुझे जगाये रखती है, आपके सपने मुझे सुलाए रखती है, और आपका साथ मुझे जिन्दा रखता है। 

बेशक मुझ पर गुस्सा हो सकते हो तुम, पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे। 

कभी सीने से लगा कर मेरे दिल की धड़कन तो सुनो, ये हर पल सिर्फ तुम्हारा ही नाम लेती है। 

ये मत पुछा करो की मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ, बस इतना जान लो कि में बस तुमसे प्यार करता हूँ और बेपनाह प्यार करता हूँ। 

जब मैंने तुम्हें देखा, तो मुझे तुमसे मिलने से डर लग रहा था। जब मैं तुमसे मिला, तो मैं तुम्हें चूमने से डरता था। जब मैंने तुम्हें चूमा, तो मुझे तुमसे प्यार करने में डर था। अब जब कि मैं तुमसे प्यार करता हूँ, मैं तुम्हें खोने से डरता हूं। 

ये साँसे मेरी, जिन्दगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी, मगर हर चीज को मुकम्मल करने के लिए मुझे सिर्फ और सिर्फ जरुरत है तेरी। 

Romantic Quotes In Hindi

प्यार एक अदम्य शक्ति है जब हम इसे नियंत्रित करने की कोशिश करते हैं, तो यह हमें नष्ट कर देता है जब हम इसे कैद करने की कोशिश करते हैं, तो यह हमें दास बना देता है जब हम इसे समझने की कोशिश करते हैं, तो पागल कर देता है। 

विवाह के बंधन प्यार की कमी से नहीं दोस्ती की कमी से टूटते है। 

जब आप महसूस करते हैं कि आप किसी और के साथ अपना पूरा जीवन व्यतीत करना चाहते हैं, तो आप चाहते हैं कि आपका शेष जीवन जल्द से जल्द शुरू हो सके। 

दिल तो हर किसी के पास होता है, लेकिन सब दिलवाले नही होते। 

तुम्हे दिल से प्यार करना और तुम्हे बाहों में लेना दोनों अब मेरे शौक है। 

आपके बिना एक जीवन की कल्पना करना असंभव है, आप मुझे पूरा कर देते हैं और मैं चाहती हूं कि आप जान लें कि आप मेरे लिए सब कुछ मतलब हैं। 

इस पूरे जहां भर में मेरी आँखे सिर्फ तुम्हे ही ढूढ़ती रहती है। 

शायद मैं एक परफेक्ट व्यक्ति नहीं हूँ, लेकिन कोई बात नहीं, क्योंकि अब मैंने तुम्हे पा लिया है खुद को पूरा करने के लिए। 

बेशक तुम्हें गुस्सा करने का हक है मुझ पर, पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना की हम बहुत प्यार करते हैं तुमसे। 

आपको पहली बार मुस्कुराते हुए देखा ऐसा लगा जैसे पूरी दुनिया हसीन और नयी सी हो गयी है। 

क्या बताऊँ तुम्हे ऐ सनम की तुम्हारी बातें कितनी मीठी हैं, सामने बैठ के फीकी चाय पीते रहते हैं। 

जबसे में तुमसे मिला हूँ और किसी के बारे में सोचना ही छोड़ दिया है। 

काश में इस समय को पीछे मोड़ सकता, और तुम्हे जिंदगी में जल्दी मिल सकता ताकि और ज्यादा तुमसे प्यार कर सकता। 

लफ़्ज़ों से कहाँ लिखी जाती है ये बेचैनियां मोहब्बत की, मैंने तो हर बार तुम्हे दिल की गहराईयो से पुकारा है। 

हमेशा उस इंसान के करीब रहो जो तुम्हे खुश रखे, लेकिन उस इंसान के और भी करीब रहो जो तुम्हारे बगैर खुश न रह पाए।

Ye bhi padhe :-
* Romantic Love Shayari Status Images
* 15+ बेस्ट लव व्हाट्सऐप स्टेटस
* Best Love Status in Hindi One Line
* Relationship Love Status For Bf/Gf

हर दिन एक से बढ़कर एक शेरो-शायरी, लव शायरी, रोमांटिक शायरी, दर्द भरी शायरी, फ्रेंडशिप शायरी पढ़ने के लिए हमारा ब्लॉग विजिट करते रहिए। शुक्रिया।