LolBabu.in - Whatsapp Status in Hindi

पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

September 9, 2018

Life के 10 Facts, जो आपकी नींद उड़ा देंगे जरूर पढ़े

10 Facts जो आपकी नींद उड़ा देंगे


यदि आप अपना गोल किसी दूसरे को बता देते है तो आपके सफल होने की सम्भावना कम हो जाती है, ऐसा इसलिए होता है क्युकी आप अपना मोटिवेशन लूज़ कर देते है।

हम जो भी सोचते है उसका 90% असर हमारे मूड पर होता है एक गलत विचार हमारे मूड और हमारे दिन को ख़राब कर सकता है।

जिन चीजों या व्यक्तिओ को हमने देखा नहीं है या हम उनसे मिले नहीं है हमे उन्ही से डर लगता है। एक बार इनसे सामना होने के बाद इनके प्रति हमारा डर समाप्त हो जाता है 

21 से 35 साल की उम्र किये गए काम यह तय करते है की हम जीवन में कामयाब होंगे या नहीं।

amazing facts in hindi

18 से 33 साल की उम्र तक हम सबसे ज्यादा तनाव में रहते है।

यदि हमे छोटी छोटी बातो पर बहुत तेज गुस्सा आता है तो इसका मतलब हम अपने काम से खुश नहीं है, एक बार बैठकर इसके बारे में विचार करने की जरुरत है।

अगर हम दिन में बहुत ज्यादा सोते है और हमेशा अकेले रहना पसंद है तो इसका मतलब हम अंदर से उदास है, अपना ध्यान किसी दूसरी तरफ लगाने की जरुरत है।

आपका पसंदीदा गाना आपको इसलिए पसंद होता है क्युकि वह आपकी जिंदगी की असल घटना के साथ जुड़ा हुआ होता है।

स्मार्ट लोग खुद को कम मानते है, जबकि अन्य लोग उन्हें ब्रिलियंट समझते है 

अगर आप रो नहीं सकते तो इसका मतलब यह नहीं की आप बहुत स्ट्रांग है, इसका मतलब है की आप भावनात्मक रूप से बहुत कमजोर है। 

यह भी पढ़े :-
* आंखों से जुड़े 8 रोचक तथ्य - Eye facts
* एक अच्छी छोटी कहानी, short story in hindi