Bhai Dooj Wishes,Images,Sms,Messages,Quotes - भाईदूज का त्योहार बहन और भाई के अटूट स्नेह और प्यार के बंधन को ओर मजबूत करने के लिए भारत और नेपाल में मनाया जाता है. Bhai Dooj 2018 Wishes Images Sms Quotes in Hindi इस साल भाई दूज का ये पवित्र त्योहार 9 नवंबर दिन शुक्रवार ( Friday ) को है. भाई दूज के पर्व पर बहने अपने भाइयो की पूजा करके उनके हाथ में धागा और माथे पर टिक्का लगाती है और उनकी लम्बी उम्र एवं जिंदगी में सफलता की कामना करती है. भाई भी अपनी बहनों की सफलता की कामना करते है और अपनी बहनों को मिठाईयां और उपहार देते है. भाई बहन के इस अटूट पवित्र त्योहार Bhai Dooj की शुभकामनाएं Sms Wishes Images Quotes को अपने भाई बहन के साथ शेयर जरूर करे.
BHAI DOOJ WISHES IMAGES SMS QUOTES IN HINDI
Happy Bhai Dooj |
हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन.
Happy भाईदूज to you
खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है.
Happy Bhai Dooj 2018
बहन लगाती तिलक, फिर मिठाई है खिलाती;
भाई देता पैसे और बहन है मुस्कुराती;
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरे प्यारे भैया मुबारक हो आपको भाई दूज.
Happy Bhai Dooj
Bhai Dooj Sms |
Bhai Dooj Wishes in Hindi
थाली सजा कर बैठी हूँ अँगना,
तू आजा अब इंतजार नहीं करना,
मत डर अब तू इस दुनियाँ से,
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे.
Happy Bhai Dooj
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ,
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ.
भाई दूज की शुभकामनायें
लाल गुलाबी रंग है जाम रहा संसार,
सूरज की किरणें खुशियों की हो बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का हो प्यार.
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्योहार.
हैप्पी भाईदूज
भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
और वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो.
हैप्पी भाईदूज
Bhai Dooj Quotes in Hindi |
Bhai Dooj Whatsapp Sms
धनतेरस मई आप धनवान हो,
रुप्चौदास मई आप रूपवान हो,
दिवाली मई आपका जीवन जगमग हो,
भाईदूज पर रिश्तो मई मिठास आए.
आपको और आपके पूरे परिवार को भाईदूज की शुभकामनायें
बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.
Happy भाईदूज
धनवंतरी आरोग्य दे
दीप चतुर्दशी संकलप शक्ति दे
दीपावली सम्पति और वैभव दे
राम राम संपर्क व कीर्ति दे
भाई दूज भाई-बहिन का प्यार दे.
हैप्पी भाईदूज
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारों मैं मेरी बहना हैं.
भाईदूज की ख़ूब शुभकामनायें
Happy Bhai Dooj Wishes Photo |
Bhai Dooj Shubh Kamnaye Messages
यह त्योहार है कुछ ख़ास,
बनी रहे हमारे प्यार की यही मिठास.
Happy Bhai Dooj
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो, उससे तुम पाओ,
भाईदूज का त्योहार है, भैयाजी जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से तिलक लार्वाओ.
हैप्पी भाईदूज
खुशनसीब होती है वो बहन जिसे भाई का प्यार मिलता है,
खुशनसीब होते हैं लोग जिन्हें यह संसार मिलता है.
भाई दूज के त्यौहार की सभी को शुभकामनायें