LolBabu.in - Whatsapp Status in Hindi

पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

October 6, 2018

Sad Status in Hindi For FaceBook Whatsapp Status

नमस्कार दोस्तों मै आपका lolbabu.in पर स्वागत करता हूँ. अगर आप अपने लिए search कर रहे है Sad Status तो आप बिलकुल सही site पर आये है क्यूंकि इस site पर उपलब्ध है ढेरो Status. आज की पोस्ट में मैंने आपके साथ कुछ Sad Status शेयर किये है जिन्हें पढ़ के आपको अच्छा लगेगा और आप इन्हें facebook और अपने whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.

Sad Status in Hindi

कुछ मिला कुछ मिलते ही छुट गया
शायद सपना था आँखे खुलते ही टूट गया.

खुश रह अब तू...
मेरा प्यार अधुरा रह गया और तेरा time पास पूरा हो गया.

एक बात बोलू ! अगर किसी चीज पर ध्यान न दो...
तो वो हाथ से निकल जाती है फिर चाहे वो वक्त हो ये आपके चाहने वाले.

आजकल लोगो का आधा वक्त अनजान लोगो को impress करने
और अपनों को ignore करने में निकल जाता है.

सब कुछ मिल जाये तो जीने का क्या मजा
जीने के लिए किसी चीज की कमी भी जरुरी है.

ज़हर का भी अपना हिसाब है मरने के लिए थोडा सा
और जीने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है.

दुनिया में बहुत से लोग है जो चेहरे से खुबसूरत है
मगर बहुत कम लोग है जो दिल के खूबसूरत है.

ज़िन्दगी को ऐसे लोगो के लिए जाया ना करे,
जिनको आपकी कदर नहीं.

दिल के रिश्ते तो किस्मत से बनते है,
वरना मुलाकात तो रोज हजारो से होती है.

जिसके आज फ़ास्ट रिप्लाई से आज तुम मुस्करा रहे हो,
कल वही शक्श तुम्हे message seen कर के रुलाएगा.

कितनी अजीब है ये मोहब्बत..
जो दर्द देता है सुकून भी उसी के पास मिलता है.

ज़िन्दगी में कभी उससे प्यार ना करो
जो तुम्हारे जीने की वजह हो
बल्कि उससे प्यार करो जिसके जीने की वजह तुम हो.

sad-status-in-hindi

Sad Status in Hindi

इस दिल ने कभी किसी का बुरा नहीं चाहा,
ये बात और है की मुझे ये साबित करना नहीं आया.

खुदा जाने कोन सा गुनाह कर बैठे है हम,
तमनाओ वाली उम्र में तजुर्बे मिल रहे है.

बहुत कुछ सिखाया है ज़िन्दगी के सफ़र अनजाने ने,
वह किताबो में दर्ज था ही नहीं जो सबक सिखाया जमाने ने.

कोई किसी का नहीं होता इस दुनिया में,
जब दिल भर जाता है तो लोग याद करना भी भूल जाते है.

जो कदर करता है उसे तुम रुलाते हो,
और जो कदर नहीं करता उसके लिए तुम रोते हो.

जिस दिन तुम हमे समझ पाओगे,
उस दिन बहुत देर हो चुकी होगी.

आजकल लफ्जो के मायने कहा,
जब लोग खुद ही बदल जाते है.

कौन कहता है आंसुओ में वजन नहीं होता ?
एक आंसू भी छलक जाए तो मन हल्का हो जाता है जनाब.

हम तो आपकी बेवफाई के ज़ख्मो से घायल है.

काश तुम ये समझ पाते की
चुप रहने वालो को भी तकलीफ होती है.

अच्छी किताबे और सच्चे दिल
हर किसी के समझ में नही आते.

उधार और उन्ही को दो
जो वापिस कर सके.

बुरा वक़्त बता के नहीं आता
पर सिखा और समझा कर बहुत कुछ जाता है.

जहां आपकी एहमियत न हो न वहां जाना बंद कर दो
फिर चाहे वो किसी का घर हो या किसी का दिल.

sad-status-in-hindi

Sad Status in Hindi

अजीब है ये ऑनलाइन दुनिया...
यहाँ लोग अजनबियो से दोस्ती करते है
और अपनों को ब्लाक करते है.

शिकायत करे भी तो किस से करे
ये दर्द भी मेरा और देने वाला भी मेरा.

अगर दुनिया में कुछ छोड़ने जैसा है तो,
दुसरो से उम्मीद करना छोड़ दो.

जहाँ भरोसा टूट जाता है
वहां sorry का कोई मतलब नहीं रह जाता.

ज़िन्दगी का ये उसूल बना लो
जो छोड़ दे उसे भुला दो.

जब लोग बदल सकते है
तो किस्मत क्या चीज है.

तुझको बेहतर बनाने की कोशिश में तुझे ही वक्त नहीं दे पा रहे हम
माफ करना ऐ ज़िन्दगी तुझे ही नहीं जी पा रहे हम.

आजकल वो दिखते ही नहीं हमे जो कहते थे
की तुम बिन एक पल नहीं गुजरता.

आईने के सामने खड़े होकर खुद से माफ़ी मांग ली मैंने
सबसे ज्यादा खुद का ही दिल दुखाया है दुसरो को खुश करने में.


इसे भी जरूर पढ़े :-
* 10 Best Motivational Whatsapp Status In Hindi
* 15+ बेस्ट लव व्हाट्सऐप स्टेटस | Best Love Status
* पगली स्टेटस 2019 | Pagli Status in Hindi
* एक अच्छी छोटी कहानी, short story in hindi
* Best Love Status in Hindi One Line
* Relationship Love Status For Bf/Gf

हर दिन एक से बढ़कर एक Sher-o-Shayari, Love Shayari, Romantic Shayari, Dard Bhari Shayari, Friendship Shayari पढ़ने के लिए हमारा ब्लॉग विजिट करते रहिए। शुक्रिया।