Chhath Puja Wishes, Images, Sms, Messages, Quotes - छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है. लोग एक-दूसरे को छठ की बधाईयां दे रहें हैं. Chhath Puja 2018 Wishes Images Sms Quotes in Hindi यह त्योहार श्रद्धा, आस्था, समर्पण, शक्ति और सेवा भाव प्रतीक होता है. पहले दिन नहाय-खाय के साथ यह पर्व शुरू होता है. इसके बाद खरना मनाया जाता है. इसके बाद षष्ठी को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाता है. इसके अगले दिन सुबह उदीयमान सूर्य का अर्घ्य अर्पित करने के साथ यह महापूर्व पूरा होता है. इस छठ पूजा पर अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ छठ पूजा की Chhath Puja 2018 की शुभकामनाएं Sms Wishes Images Quotes शेयर करे.
CHHATH PUJA WISHES IMAGES SMS QUOTES IN HINDI
Happy Chhath Puja |
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्यौहार.
सात घोड़ों की है जिनकी सवारी,
न कभी रुके, न कभी देर करे,
ऐसे ही हमारे सूर्यदेव,
आओ मिलकर करें इस छठ पर उनकी पूजा,
सबको हमारी तरफ से छठ पर्व की शुभकामनाएं.
Chhath Puja Wishes in Hindi
नदी किनारे आये जब सूरज की लाली,
सब होते खड़े लिए हांथ में थाली,
आग्रह देते सब सूर्य देव को,
भोग लगते सब छठी मइया को,
छठ का तयोहार मुबारक हो सबको.
आया है भगवान सूर्य का रथ,
आज हे मनभावन सुनहरी छठ,
और मिले आपको सुख संपति आपर,
छठ की शुभकामनाये करे स्वीकार.
Chhath Puja 2018 Sms |
चिड़िया बाग़ में जब चहचाहती है,
गुलशन गुलशन हो जाती है,
कोयल जब गीत सुनाती है,
हर दिल मधुर हो जाती है,
छठ माँ जब प्यार बरसाती है,
सबके जीवन में खुशियां खिल जाती है.
सुनहरे रथ पर होकर सवार,
सूर्य देव आए हैं आपके द्वार,
छठ पर्व की शुभकामनाएं,
मेरी ओर से करें स्वीकार.
Chhath Puja Whatsapp Sms
सदा दूर रहो गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ.
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाए,
यह छठ पूजा उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं.
Chhath Puja Images HD |
सद्विचार, सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देव को, प्रसन्न करने की शक्ति,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ.
निसर्ग को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक दुसरे को याद करें,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ.
Chhath Puja Shubh kamnaye Messages
छठ पूजा के महापर्व पर
छठ माँ की जय हो,
धन, सुख, समृद्धि से भरा रहे घर,
हर कार्य में आपकी विजय हो,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ.
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूँ ही बनी रहे हमारी शान,
छठ पूजा की शुभकामनाएँ.
कुमकुम भरे कदमोँ से आए सूर्य देव आपके द्वार,
सुख संपति मिले आपको अपार,
छठ 2018 की शुभकामनाएं करे मेरी स्वीकार,
आपको छठ पूजा की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर,अन्नानास, निम्बू, और कद्दू
छठी मैया करे हर मुराद पूरी
बांटे घर घर लड्डू,
जय छठी मैया, शुभ छठ पूजा.
Chhath Puja 2018 Greetings |
छठ पूजा आये बनके उजाले,
खुल जाये आप की किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपके ये चाहने वाला दोस्त,
छठ पूजा की बहुत बधाई हो.
Chhath Puja 2018 Greetings
छठ पूजा का सुन्दर त्यौहार,
त्यौहार है आनंद का,
त्यौहार है प्रार्थना का,
त्यौहार है अपने हिंदुस्तान का,
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ.
पूरे हो आपके सारे AIM,
सदा बढती रहे आपकी FAME,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
और मिले a lot of Fun & Masti.
आपको और आपके पूरे परिवार को
मेरी तरफ से हैप्पी छठ पूजा.