LolBabu.in - Whatsapp Status in Hindi

पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

October 26, 2018

Best Karwa Chauth Status or Shayari in Hindi

Karwa Chauth Status Shayari in Hindi - करवा चौथ का व्रत और त्योहार पति पत्नी के बीच अटूट प्यार और बंधन का त्योहार है. Karwa Chauth Wishes Messages in Hindi करवा चौथ के त्योहार को करक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, इसमे पत्नी अपने पति की लम्बी उम्र की कामना के लिए व्रत करती है और रात को चाँद को देखने के बाद पति द्वारा व्रत को खोला जाता है. इस पोस्ट में आपको करवा चौथ के Status और शायरी दिए गए है जिन्हें आप अपने Dear Husband, Wife, GirlFriend, BoyFriend, Fiance के साथ शेयर कर सकते है.

KARWA CHAUTH STATUS SHAYARI IN HINDI

karwa-chauth-status-shayari-in-hindi
Happy Karwa Chauth

सात जन्म का साथ मिले,
ऐसा जीवन मुझे ख़ास मिले,
न हो कोई ख्वाइश मेरी,
बस जब तुझे याद करू मेरे पास हो.

दिल खुशियों का आशियाना है,
इसे दिल में बसाए रखना,
पत्नि रखती है व्रत आपके लिए,
आप भी इन्हें जिंदगी भर हंसाए रखना. 

मेहंदी को लगा दिया है हाथों पर,
और माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे,
देख चांद भी निकल आया है.

हाथों में रंग-बिरंगी सतरंगी,
चूड़ियाँ है सजाये गोरी सजनी,
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी-न्यारी,
माथे पे अपनी भरे मांग सिंदूरी.

Karwa Chauth Status in Hindi

करवा चौथ का प्यारा है ये त्यौहार,
जो लाये अपने साथ खुशियां हजार,
दुआ है ये हमारी मनाये ये त्यौहार हर बार,
और सलामत रहे आप और आपका पूरा परिवार.

अपने दिल में प्यार आप,
हमारे लिए हमेशा बनाए रखना,
जिन्दगी के हर कदम पर आप
अपना साथ यू ही बनाए रखना.

लगी है मेहँदी हाथों में पिया मेरे,
सदा देता साथ सुख-दुःख में मेरे,
खुशबू तेरे प्यार की महकाए मुझे,
तेरी हर बात सनम बहकाए मुझे. 

आज फिर आया है मौसम प्यार का,
न जाने कब दीदार होगा चाँद का,
पिया मिलन की रात ऐसी आई,
आज फिर निखरेगा रूप मेरे यार का.

करवा चौथ आया है,
खुशियां हजार लाया है,
हर सुहागन ने चांद से,
थोडा सा रूप चुराया है.

मेरे तन-मन में तुम हो बसे ऐसे,
फुहार ठंडी सावन की बरसे जैसे,
जो तू हो सामने तो हम जी लेंगे,
गर हो दूर तो ये जहर भी पी लेंगे.

Karwa Chauth Wishes 140 Character

अपने हाथों में चूड़ियाँ सजाये,
माथे पर अपने सिन्दूर लगाए,
निकली हर सुहागन चाँद के इंतज़ार में,
रब्ब उनकी हर मनोकामना पूरी करे. 

आज का दिन बड़ा ख़ास है,
आपके आने की आस है,
थोड़ी भुख थोड़ी प्यास है,
आप नही बस आपका अहसास है.

ऐ चाँद तू अब ना गुरुर करना,
मेरा चाँद है तुझसे प्यारा,
आज की रात तुम ना आना अम्बर में,
मेरे चाँद ने आकाश संवारा. 

हम तो भूख से मर रहे हैं यहाँ,
पर आपको हमारी कद्र हैं कहाँ,
आज हैं हमारा करवा चौथ,
आपके पिला दो पानी और दूर करो हमारी परेशानी.

व्रत रखा है मैंने
बस एक प्यार सी ख्वाइश के साथ,
हो लम्बी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले हमें एक दुसरे का साथ,
करवा चौथ की हार्दिक बधाई.

Karwa Chauth Status for Wife

इस व्रत की हर रसम निभाऊंगी,
एक सच्ची पत्नी बन कर दिखाउंगी,
दुनिया की हर खुशी मेरे पति की होगी,
जब बादलों को चीर कर चांद की एक किरण दिखेगी.

उम्र तुझे मेरी भी लग जाये,
काश तेरी साँसें मुझमे बस जाये,
करवा चौथ है बहुत सुहाना,
गर मैं रुठुं तो तुम मानना. 

जब तक ना देखे चेहरा आपका,
ना सफल हो ये त्येहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा. 

कभी आर तो कभी पार,
लागा तीरे नज़र मुझे यार,
कभी मुझसे न रूठ जाना पिया,
बिन तेरे बोल कैसे जाये जिया. 

आज मुझे आपका खास इंतजार है,
करवा-चौथ के दिन पर आपका दीदार है,
आपकी लम्बी उमर की मुझे दरकार है,
जल्दी आना आपके लिए सब छोड बैठा आपका प्यार है. 

इन हवाओं के साथ ये फरमान भेजा है,
सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है,
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ आपको,
ये हमने आपको पैगाम भेजा है.

आज सजी हूँ दुल्हन सी मैं,
कब तू आएगा पिया,
अपने हाथो से पानी पिलाकर तू,
कब गले लगाएगा पिया.

जब तक ना देखे चेहरा आप का,
ना सफल हो यह त्यौहार हमारा,
जल्दी आओ दिखा दो अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा.

चाँद की चमक के साथ,
साँसो की महक के साथ,
श्रद्धा की रात लिए, विश्वास की सौगात लिए,
पती की मंगल कामना लिए आई है यह खास रात.
करवा चौथ की शुभकामनाये. 

Karwa Chauth Shayari

सूरज ने पूछा है फूलो से,
आज तुम इतने खुश क्यों हो,
फूलो ने कहा मुस्कुराते हुआ,
आज प्यारा सा करवा चौथ है. 

करवा चौथ का पावन व्रत
आपके लिये मैंने किया है..
क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने,
जीवन को नया रंग दिया है. 

आए तो संग लाये खुशियां हज़ार,
हर साल मनाएं हम यह त्योहार,
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाये उम्र तुम्हे हज़ार हज़ार साल.
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं.