LolBabu.in - Whatsapp Status in Hindi

पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

January 1, 2019

Best Attitude Desi status for Girls & Boys in Hindi

Read And Share Best Attitude Status Hindi, Latest Whatsapp Attitude Status Hindi 2019, New Facebook Attitude Status, Two Line Whatsapp Status Hindi. Find Best Hindi Status For Love Attitude, Whatsapp Status For Hindi Attitude, Attitude Status In Hindi For Girls 2019, Full High Attitude Status Hindi 2019, 2 Line Attitude Status in Hindi, Best Boys Attitude Status Hindi 2019, Fb Status 2019. 

Attitude Status for Boys & Girls in Hindi

Desi Attitude Status in Hindi
Desi Attitude Status

जो गुरुर और रुतबा कल था, वो आज भी हैं और आगे भी रहेगा,
मेरा Attitude कोई Calendar नही जो हर साल बदल जायेगा.

रेगिस्तान भी हरे हो जाते है,
जब अपने साथ अपने भाई खड़े हो जाते हैं. 

कुछ लोगों को बहुत शौक था अखबारों की सुर्खियां बनने का,
वक़्त ऐसा बीता की सब रद्दी के भाव बिक गए. 

खून मे ऊबाल, वो आज भी हमारा खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं, हमारे तेवर की दिवानी हैं. 

Boys Attitude Status

वक्त आने दो बंदूक भी उठायेगे, ट्रिगर भी दबाएंगे
और गोली भी चलाएंगे, और उस पर राज भी करेगे,
जिसे लोग कहते है दुनिया. 

लड़किया तो हमारे पीछे-पीछे घुमती है...
पर हमें तो इंतजार उसका जो अपनी Activa चला करके
हमारे आगे खड़ी होकर ये बोले मै तुम से प्यार करती हूं. 

लहरो को खामोश देखकर ये ना समझना की
समंदर मे लहरें नही है,
हम जब भी उठेगे तूफान बनकर उठेगे..
बस उठने की अभी ठानी नही है.

अपनी औकात में रहना सीख लो,
वरना जो हमारी आँख में खटकते है
वो शमशान में भटकते हैं. 

मेरी हिम्मत पर शक मत करना..
क्योकि शेरो के साथ खेलना हमारा खानदानी शौक हैं. 

शेर अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
क्योंकी जंगल मे चुनाव नही होते. 

वो हमारी हैसियत पूछते है,
उनकी शख्सियत बिक जाए इतनी हैसियत है हमारी.

इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अन्दाजा..
वो मुझे सलाम करते है, जिन्हे तु सलाम करता हैं.

बाप के सामने अय्याशी, और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा, भूल कर भी मत करियो.

गलती मेरी ही थी यारो,
वो होंठ गोल करके kiSs मांग रही थी,
मैं उसे कमलापसन्द की पुड़िया दे आया. 

डर मत पगली मार नही डालूँगा तुझे,
ये तो हमारी नजरें ही कातिलाना है..
वरना दिल तो बड़ा ही आशिक मिजाज है. 

Attutude Status for Girls 

खुशनसीब है वो लोग,
जिनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मेरा नंबर सेव है.

शरारती सी लड़की हूँ मैं,
दिल नहीं सीधा दिमाग ख़राब करती हूँ.

बच्ची हूँ पर दिल की अच्छी हूँ,
थोड़ी सी ज़िद्दी और नखरे वाली हूँ, पर बहुत प्यारी हूँ.

मत कर खुद को इतना कीमती, हम ग़रीब लोग है,
महंगी चीजे अक्सर छोड देते है.

दिखती हूँ Cute, रहती हूँ Mute फिर भी लोग कहते हैं
You Have so Much Attitude.

मुझे भले ही लाखों देखते हों,
पर जिसे मैं देखूंगी वो करोड़ो में एक होगा.

Desi Girl Status in Hindi

ऐसा कोई लड़का नहीं बना,
जो हम पर मरने का इरादा न रखे.

ऐसा हाल करुँगी, ना तेरी मर्दों में गिनती होगी,
ना हिजड़ो में भरती होगी.

कमाल तेरे नखरे, कमाल का तेरा स्टाइल है,
बात करने की तमीज नहीं, और हाथ में मोबाइल है..
किसी की नज़रों में अच्छी हूँ, किसी की नज़रों में बुरी हूँ,
जो जैसा है, उसकी नज़रो में मैं वैसी हूँ.

तेरी DP देख कर ज़माना रुक जाता है,
पर मेरी DP देखकर ज़माना झुक जाता है.

देख भाई, Status मत देख,
कुछ नहीं मिलेगा.

पसंद आया तो दिल मे रखती हूँ,
नही तो तो दिमाग़ मे भी नहीं.

Attitude‬ तो ‪अपना‬ भी ‪‎खतरनाक‬ है,
जिसे‬ भुला ‪दिया‬ सो ‪‎भुला‬ दिया,
फिर‬ एक ‪ही‬ शब्द ‪याद‬ रहता है WHO R U.

इसे भी पढ़ें
Best Love Status in Hindi One Line
* Full Akad High Attitude Hindi Status For Boys
Funny Whatsapp Jokes or Shayari
Yaari Dosti Attitude Status or Shayari