इस दशहरा पर पर अपनों की दीजिये शुभकामना सन्देश हमारी Happy Dussehra Wishes Sms in Hindi पोस्ट के साथ.
Dussehra 2019 Wishes Whatsapp Sms in Hindi
बुराई का होता है विनाश,
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,
यही है दशहरे का त्यौहार
विजयदशमी की शुभकामनायें.
कभी भी दुःख का आप पर पड़े ना साया,
राम जी के नाम का ऐसा असर हैं छाया,
हर पल धन धन्य आये आपके अंगना,
हैं विजयदशमी पर मेरी यही मनोकामना.
माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है माता के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता है.
दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है.
आप भी हर पथ पर विजयी हों,
यही भगवान से हमारी मंगल कामना है.
शान्ति अमन के इस देश से,
अब बुराई को मिटाना होगा,
आतंकी रावण का दहन करने,
आज फिर श्री राम को आना होगा.
रामजी की कृपा से आप पर हो ख़ुशियों की बौछार,
ऐसी शुभ कामना हमारी, आप करो स्वीकार.
दशहरे की हार्दिक बधाई.
असत्य पर सत्य की जीत के त्यौहार,
विजयदशमी की आपको और आपके परिवार को,
हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं.
ईश्वर आपको नई ऊंचाइयां दे.
उत्सव का एक समय,
बुराई पर अच्छाई की जीत का समय,
एक समय जब दुनिया अच्छाई की
शक्ति का उदहारण देखती है,
आइए हम उसी सच्ची भावना को जारी रखें.
आपकी जीवन में हो खुशियों का बसेरा,
तहे दिल से कह रहा हूँ हैप्पी दशहरा.