Shiv Shankar Status - दोस्तों आज हम भगवान् भोलेनाथ के भक्तों के लिए भक्ति भाव से युक्त एक बहुत ही शानदार कलेक्शन Shiv Shankar Status आपसे शेयर कर रहे हैं, जो की शिव भक्तों को भगवान शिव शंकर के प्रति अपनी भक्ति और विश्वास को और मजबूत और दृढ़ शक्ति देगा.
Shiv Shankar Status for WhatsApp & Facebook
![]() |
Shiv Shankar |
शिव शंकर से ज्यादा प्यार न कोई मुझे कर सकता है, और न मैं किसी से कर सकता हूँ.*Mahakal Status*
हम शिव शंकर के दिवाने है, तान के सीना चलते है, ये शिव शंकर का जंगल है, जहाँ शेर करते दंगल है.
ना गिन के दिया ना तोल के दिया, मेरे शिव शंकर ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया.
नाच रहे ड़मरू की ताल पर शिवशंम्भु, त्रिशुलधारी गंगाधर बाबा महाकाल सर्वेशु.*Haryanvi Status*
शव हूँ मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास, शिव मेरे आराध्य हैं, मैं हूँ शिव का दास.
ना जीने की खुशी, ना मौत का गम, जब तक हैं दम, शिव शंकर के भक्त रहेंगे हम.
राम उसका रावण भी उसका, जीवन उसका मरण भी उसका, ताण्डव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है.*Faadu Status for FB*
दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया, शिव शंकर के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया.
जिनके रोम-रोम में शिव हैं, वहीं विष पिया करते हैं, जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते हैं.
Shiv Shankar Status in Hindi
![]() |
Mahakal Status |
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ, भस्म से होता जिनका श्रृंगार, मैं उस शिव शंकर का पुजारी हूँ.
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच, श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच.*Hindi Shayri Images Dp*
शिव की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरुर मिलता है, जो भी जाता है भोले के द्वार उसको कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ, इसलिये मैं शिव शंकर के नशे में चूर रहता हूँ.*Handsome Boy Status*