क्या आपको पता है 'पानी' से जुड़े इन रोचक तथ्यों के बारे में
जल ही जीवन है ये तो हमने बचपन से सुना है और पानी के बारे में बहुत कुछ पढ़ा भी है। लेकिन पानी से जुड़े कई ऐसे रोचक तथ्य हैं जिनके बारे में हर कोई नहीं जानता आइए आज जानते है पानी से जुड़े
कुछ ऐसे ही अनसुने रोचक तथ्य।
कुछ ऐसे ही अनसुने रोचक तथ्य।

--> धरती पर उपलब्ध पानी में से 1% से भी कम पानी पीने लायक है।
--> धरती की लगभग 71% सतह पानी से ढकी हुई है।
--> पानी ही केवल एकमात्र ऐसा पदार्थ है जो द्रव, ठोस और गैस तीनों अवस्था में प्राकर्तिक तापमान पर पाया जाता है। पानी ही एकमात्र ऐसा पदार्थ है जो ठोस अवस्था में द्रव अवस्था से हल्का होता है।
--> हमारा शरीर का लगभग 70% भाग पानी से बना हुआ है नवजात शिशु का तो लगभग 80% भाग पानी से बना होता है।
--> हमारी हड्डियाँ लगभग 25% पानी से बनी होती है हमारे दाँतों में 10%, त्वचा में 20%, मस्तिष्क में 74.5%, मांसपेशियों में 75.6% और खून में 83% पानी होता है।
--> हमारे शरीर में 1% पानी की कमी होते ही प्यास लगने लगती है और जब यह कमी 10% हो जाती है तब मौत हो जाती है।
--> एक स्वस्थ व्यक्ति को लगभग 3 लीटर पानी प्रतिदिन पीना चाहिए।
--> ठंडे पानी की तुलना में गर्म पानी जल्दी जमता है।
--> पानी की बोतल पर जो एक्सपाइरी डेट होती है वो पानी की नही बल्कि बोतल की होती है।
--> हाथी एक ऐसा जानवर है जो 5 किलोमीटर दूर से ही पानी का पता लगा सकता है।
--> जिराफ एक ऐसा जानवर है जो सबसे ज्यादा समय तक बिना पानी पिये रह सकता है।
--> पानी के अंदर सबसे ज़्यादा समय तक सांस रोकने का कीर्तिमान 24 मिनट का है।
--> दुनिया का 20% साफ व ना जमने वाला पानी एक ही झील मे हैं वह है रशिया की बैकाल झील।