ये 5 रेसलर पिछले 15 साल से भी ज्यादा समय से हैं 'WWE'' का हिस्सा
आज हम डब्ल्यूडब्ल्यूई के कुछ ऐसे रेसलरों के बारे में बात करेंगे जो पिछले 15 साल से भी ज्यादा समय से डब्ल्यूडब्ल्यूई का हिस्सा है और रिंग में अपने अपोनेंट को पटखनी भी देते हैं।
बिग शो

वर्ल्ड लार्जेस्ट एथलीट के नाम से पहचाने जाने वाले 45 साल के बिग शो पिछले कई सालों से इस शो का हिस्सा बने हुए है। बिग शो ने 1995 में अपना डेब्यू किया था और अब भी वो रिंग में लड़ते हुए नजर आते हैं।
क्रिस जेरिको

47 साल के क्रिस जेरिको पिछले 27 साल से डब्ल्यूडब्ल्यूई का हिस्सा हैं। क्रिस ने 1990 में अपना डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें अब भी देखकर ऐसा नही लगता कि वो काफी पुराने सुपरस्टार हैं।
रैंडी ऑर्टन

रंडल कीथ ऑर्टन जिन्हें रिंग में रैंडी ऑर्टन के नाम से जाना जाता है। रैंडी पिछले 17 साल से डब्ल्यूडब्ल्यूई का हिस्सा हैं। उन्होंने 2000 में अपना डेब्यू किया था।
ट्रिपल एच

48 साल के ट्रिपल एच जो डब्ल्यूडब्ल्यूई के सीईओ के साथ विंस मिकमैन के दामाद भी है। ये जरूर है की ट्रिपल एच फिलहाल रिंग में रेसलिंग नही करते लेकिन आप बता दें कि ट्रिपल एच ने रेसलिंग से अभी सन्यास नही लिया है।
जॉन सीना

डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे चहिते सुपरस्टार रेसलर जॉन सीना अपने 18 साल के कैरियर में कई उपलब्धियां हासिल की है। जॉन ने कई बड़े मैचों में जीत हासिल की है और पिछले दिनों इंटरव्यू में उनके रिटायरमेंट को लेकर पूछे जाने पर जॉन ने अभी रिटायरमेंट न लेने का फैसला किया है।
बिग शो

वर्ल्ड लार्जेस्ट एथलीट के नाम से पहचाने जाने वाले 45 साल के बिग शो पिछले कई सालों से इस शो का हिस्सा बने हुए है। बिग शो ने 1995 में अपना डेब्यू किया था और अब भी वो रिंग में लड़ते हुए नजर आते हैं।
क्रिस जेरिको

47 साल के क्रिस जेरिको पिछले 27 साल से डब्ल्यूडब्ल्यूई का हिस्सा हैं। क्रिस ने 1990 में अपना डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें अब भी देखकर ऐसा नही लगता कि वो काफी पुराने सुपरस्टार हैं।
रैंडी ऑर्टन

रंडल कीथ ऑर्टन जिन्हें रिंग में रैंडी ऑर्टन के नाम से जाना जाता है। रैंडी पिछले 17 साल से डब्ल्यूडब्ल्यूई का हिस्सा हैं। उन्होंने 2000 में अपना डेब्यू किया था।
ट्रिपल एच

48 साल के ट्रिपल एच जो डब्ल्यूडब्ल्यूई के सीईओ के साथ विंस मिकमैन के दामाद भी है। ये जरूर है की ट्रिपल एच फिलहाल रिंग में रेसलिंग नही करते लेकिन आप बता दें कि ट्रिपल एच ने रेसलिंग से अभी सन्यास नही लिया है।
जॉन सीना

डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे चहिते सुपरस्टार रेसलर जॉन सीना अपने 18 साल के कैरियर में कई उपलब्धियां हासिल की है। जॉन ने कई बड़े मैचों में जीत हासिल की है और पिछले दिनों इंटरव्यू में उनके रिटायरमेंट को लेकर पूछे जाने पर जॉन ने अभी रिटायरमेंट न लेने का फैसला किया है।
Post a Comment