अब ग्रेजुएशन करते ही मिलेगी 16 लाख रुपए सलाना सैलरी की नौकरी, लाखों भारतीय युवाओं के पास मौका

एक नए सर्वे के मुताबिक, जापान में ग्रेजुएशन करके निकलने वालों को 25 हजार डॉलर (16 लाख रुपए) की सलाना सैलरी मिल रही है। भारत के लिहाज से देखा जाए तो यह एक बड़ी रकम है। Keidanren Business Lobby Group के रिसर्च के मुताबिक, जापान में ग्रेजुएशन करके नि‍कलते ही करीब 2.13 लाख येन या 1885 डॉलर प्रतिमाह की सैलरी मिलती है। भारतीय रुपए में इसे कनवर्ट करें तो यह करीब 1.22 लाख रुपए पड़ेगा।


अगर आपके घर में लगा है LED बल्ब तो जरूर पढ़ें यह खबर
जीने का आधार : ये 10 काम कराने से पहले जेब में रखें आधार कार्ड

ब्‍लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान के हिसाब से यह सैलरी बेहद कम है। इसके चलते वहां काम करने वाली कं‍पनियां अपने कर्मचारियों को 1.10 लाख येन या 63 हजार रुपए प्रतिमाह का अतिरिक्‍ट भत्‍ता भी देती हैं। इन भत्‍तों में ट्रांसपोर्ट अलाउंस और सब्सिडी जैसी चीजें शामिल होती हैं। रोचक बात यह है कि जापान अपने देश भारतीयों को जॉब का मौका भी दे रहा है। मोदी सरकार ने ऑन जॉब ट्रेनिंग के लि‍ए 3 लाख युवाओं को जापान भेजने का फैसला कि‍या है।


सरकार की कौशल वि‍कास योजना के तहत युवाओं को 3 से 5 साल के लि‍ए जापान भेजा जाएगा। युवा जापान जाकर वहां की इंडस्‍ट्रीज के साथ काम करेंगे और नई टेक्‍नोलॉजी से वाकि‍फ होंगे। इसके लि‍ए सारी तैयारि‍यां पूरी हो चुकी हैं। इसका सारा खर्च जापान सरकार उठाएगी।

ये भी पढें 
ये है मानव कैल्कुलेटर, 14 साल की उम्र बन गए यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर

अब डाकघर में भी जरूरी होगा आधार, पढ़िए विस्तार से

iPhone 8 खरीदने की मन बना रहे हैं तो पढ़ें यह पूरी खबर

आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी लिंक हाेगा आधार के साथ