LolBabu.in - Whatsapp Status in Hindi

पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

May 2, 2019

*Top* Rajputana Attitude Status or Shayari in Hindi 2019

Rajputana Attitude Status - शाही राजपूताना अंदाज में जीने वाले लोगों के लिए Royal राजपूताना स्टेटस और Whatsapp Rajput Status in Hindi हम आपके लिए लेकर आये हैं. आप इन्हें आसानी से काॅपी कर आप अपना आज का व्हाट्सएप स्टेटस बना सकते हैं. राजपूतों की शान, टशन और दादागिरी से भरी जिन्दगी पर लिखे ये स्टेटस आपको खूब पसंद आयेंगे.

Rajputana Attitude Shayari Status In Hindi

Rajputana Attitude Status or Shayari in Hindi 2019
Rajputana

किसी ने मुझसे पूछा जिंदगी क्या है....?
मैंने हथेली पर थोड़ी सी धूल ली और फूँक मारकर उड़ा दी.

ग़रीब के क़र्ज़ जैसा है ये राजपुताना इश्क़ भी
एक बार सिर चढ़ जाए तो उतरता ही नहीं.

बात जब अपने स्वाभिमान की हो,
और राजपूताना के सम्मान की हो,
तो फिर पीछे हटते नही हम,
चाहे बाजी फिर अपनी जान की हो.

राजपूत जब दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है
और जब दुश्मनी करते है तो तारीखें लिखी जाती है.

जब तक हमारे सर पर ऊपर वाले की रहमत रहेगी,
भगवान कसम हर बन्दे में राजपूत नाम की दहशत रहेगी.

कागजो पर तो अदालते चलती है
हम तो रॉयल छोरे है
फैसला on the spot करते है. 

Rajputana Status for Facebook Whatsapp

ना हम केसरिया रंग छोड़ सकते हैं
ना ही जीने का ढंग छोड़ सकते है
क्षत्रिय है हम....
न ‪Attitude ए दबंग छोड़‬ सकते है
न ही ‎जंग ए Rajputana छोड़‬ सकते है.

हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है.

तलवार चली गयी होगी पर
तजुर्बे नही गये हाथो से
तुम हथियार लेकर भी हार जाओगे.

नवाब की जिन्दगी जीने के लिए नसीब लगता है
वरना हीरो की जिन्दगी तो कोई भी जीता है.

Best Rajputana Status

बाकी लड़कों️ के नाम Love Letter लिखा जाता है,
राजपुतों नाम FIR लिखी जाती है. 

लड़की की माँ मुझसे बोली -
तूने ऐसा क्या कर डाला जिससे ये रो रही है
मैंने कहा - Block

यु न कहा करो के छोड़ देंगे हम तुमको,
न ये तेरे बस की बात है और ना ही हम इतने आम है.

जिसके पास स्वाभिमान नहीं,
वह क्षत्रिय कुल की संतान नहीं.

पंगा लेना गोली की रफ़्तार से,
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से.

यमराज से जो डरे उसे यमदूत कहते हैं,
यमराज जिससे डरे उसे राजपूत कहते हैं.

ताकत अपने लफ़्ज़ों में डालों आवाज़ में नहीं,
क्योंकि फसल बारिश से उगती है, बाढ़ से नहीं.

दूसरे Status भी देखें ⇓