LolBabu.in - Whatsapp Status in Hindi

पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

April 30, 2019

Political Status in Hindi | राजनीति पर बेहतरीन स्टेटस

Political Status in Hindi - भारत एक लोकतंत्र देश है जिसमे की हर व्यक्ति को इस देश का नेता चुनने का अधिकार होता है. इसीलिए जब कभी चुनाव होते है तब हमें व्हाट्सऐप के लिए चुनावी स्टेटस की आवश्यकता होती है. इस पोस्ट में हमने आपके लिए बहुत से Politics स्टेटस की collection दी है. हमें आशा है कि आपको यह Politics Status की collection बहुत अच्छी लगेगी. आप इनको अपने व्हाट्सऐप का स्टेटस बना सकते हैं. इन बेहतरीन Political Status को जरूर पढ़े और सोशल मीडिया के जरिए शेयर करे.

Best and New Political Status | राजनीति पर नये स्टेटस 

political-status-in-hindi
Political Status

समर शेष है नहीं पाप का भागी केवल व्याध
जो तटस्थ हैं समय लिखेगा उनके भी अपराध.

पहले नेता बेहतर थे गाते राष्ट्र का गान,
राजनीति कभी नही किया स्वदेश का बदनाम.

बेईमानी अब आँखों की पानी चुराने लगी,
नामर्दी इंसानों को जवानी चुराने लगी,
हिन्द वालो तुम ये बैठ कर सोचना जरूर
कभी बर्मा से कन्धार तक हुकूमत थी
आज तिनके में क्यों लड़खड़ाने लगी.

मन से बड़ा कोई धाम न मिलेगा
विभीषण अगर बन भी गए,
तो अब राम ना मिलेगा.

एक ही उल्लू काफी था बर्बाद गुलिस्तां करने को,
अंजाम गुलिस्तां क्या होगा, जब हर डाल पर उल्लू बैठा हो.

सियासत नफ़रतों का जख्म भरने ही नहीं देती,
जहाँ भरने पे आता हैं तो मक्खी बैठ जाती हैं.

हम भी आराम उठा सकते थे घर पर रह कर,
हम को भी माँ-बाप ने पाला था दुःख सह-सह कर.

सच है, विपत्ति जा आती हैं,
कायर को ही दहलाती हैं,
सूरमा नहीं विचलित होते,
क्षण एक नहीं धीरज खोते.

नई कहानी लिखकर लौटे आन-बान-सम्मान की,
अम्बर में लहराए तिरंगा खुश्बू हिन्दुस्तान की.

सियासत को लहू पीने की लत है,
वरना मुल्क में सब खैरियत है.

सच बातों पर चुप्पी और झूठ बातों पर चिल्लाए है,
ये इसी देश के नेता हैं या चिड़ियाघर से आए हैं.

Rajniti Status in Hindi

कुछ लोगों की नजर में राजनीतिज्ञ वो है,
जो दूसरों के पैसे से समाज सुधारना चाहते हैं. 

कभी-कभी कुछ राजनीतिज्ञ देशभक्ति का
ढोंग रचने से भी नहीं चूकते. 

मैं अपने देश और समाज की शांति के लिए
लड़ने के लिए भी तैयार हूँ.

झील पर पानी बरसता है हमारे देश में,
जिन्दगी का हाल खस्ता है हमारे देश में,
दूध महँगा खून सस्ता हैं हमारे देश में,
वजीरों, अफ़सरों या पागलों को छोड़कर
और कौन हँसता है हमारे देश में.

कभी माँ के भ्रूण में ही है मर जाती,
कभी दरिंदों के हाथों है मसली जाती,
कभी यह दहेज़ के लिभियों के हाथ हैं जल जाती,
हम भारतीय है, अब हमें किसी बात पर शर्म नहीं आती.

यहाँ हर शासक दुर्योधन है
यहाँ न्याय न मिल पायेगा
सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो
अब गोविन्द न आयेगा.

झूठ पकड़ना कितना मुश्किल होता हैं,
सच भी जब साजिश में शामिल होता हैं. 

राजनीति फैसलों को तब तक टालते रहने की कला है,
जब तक उनकी जरुरत ख़त्म न हो जाये
या समाज उन्हें भूल न जाये. 

कभी-कभी अपराध समाज के लिए उतने
खतरनाक नहीं होते जितने की गंदे राजनीतिज्ञ. 

युद्ध में एक बार मरा जाता है,
लेकिन राजनीति में कई बार. 

राजनीति सिर्फ खेल नहीं है,
यह एक कमाई देने वाला बिज़नेस भी है. 

Read this also :-
Indian Army Status In Hindi
New Kadak Nawabi Status
किसान पर शायरी, कोट्स और स्टेटस
Desi Jatt Attitude Status in Hindi
* पगली स्टेटस 2019 | Pagli Status in Hindi
* Desi status for Girls & Boys in Hindi