आईपीएल-11 की नीलामी 27 और 28 जनवरी को बेंगलुरू में होनी है। उससे पहले सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट जारी हो गई है। यानी यह सामने आ गया है कि किस टीम ने किस खिलाड़ी को बरकरार रखा है।
यह गेंदबाज गया है फंस

तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस उन चार टीमों में शामिल है, जिसने तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रिटेन करने का फैसला किया है। इसके लिए मुंबई रोहित को 15 करोड़ रुपए। हार्दिक को 11 करोड़ रुपए और बुमराह को 7 करोड़ रुपए दे रही है। रोहित को मिले 15 करोड़ रुपए जायज लगते हैं। पंड्या को शायद नीलामी में इतनी रकम नहीं मिलती। इसलिए उनके लिए भी 11 करोड़ रुपए फायदे का सौदा लगता है। बड़ा घाटा बुमराह को हुआ है। वे हर मायने में 7 करोड़ रुपए से बेहतर गेंदबाज हैं।
टाइमल मिल्स को मिले थे 12 करोड़ रूपए
जरा पिछली नीलामी याद कीजिए। इंग्लैंड के टाइमल मिल्स को 12 करोड़ रुपए मिले थे। उन्हें यह रकम इसलिए मिली थी कि क्योंकि वे डेथ ओवर के अच्छे गेंदबाज माने जाते थे। टाइमल मिल्स जब विदेशी गेंदबाज होकर 12 करोड़ पा सकते थे तो सोचिए बुमराह भारतीय गेंदबाज होने के नाते कितना पाते।
ट्वेंटी 20 के बेस्ट यॉर्कर मैन हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह को आज की तारीख में ट्वेंटी 20 क्रिकेट का बेस्ट डेथ ओवर गेंदबाज कहा जा सकता है। उनके पास बेहतरीन यॉर्कर है, जिसके दम पर वे आखिरी ओवरों में रन नहीं बनने देते हैं। 32 ट्वेंटी 20 इंटरनेशनल मैच में 40 विकेट ले चुके बुमराह उन गिने चुने गेंदबाजों में से हैं जिनकी इकोनॉमी सात से कम (6.71) है।
आईसीसी रैंकिंग भी दमदार
आईसीसी ट्वेंटी 20 रैंकिंग में वे चौथे नंबर के गेंदबाज हैं। वनडे रैंकिंग में तो वे तीसरे नंबर के गेंदबाज हैं। अगर वे नीलामी में जाते तो निश्चित रूप से 12 से 15 करोड़ रुपए की बोली पाते।
यह भी पढ़ें
ढाई रूपए के लिए द ग्रेट खली ने छोड़ा था स्कूल, आज हैं करोड़पति
ये 5 रेसलर पिछले 15 साल से भी ज्यादा समय से हैं 'WWE'' का हिस्सा
यह गेंदबाज गया है फंस

तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस उन चार टीमों में शामिल है, जिसने तीन-तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया है। मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रिटेन करने का फैसला किया है। इसके लिए मुंबई रोहित को 15 करोड़ रुपए। हार्दिक को 11 करोड़ रुपए और बुमराह को 7 करोड़ रुपए दे रही है। रोहित को मिले 15 करोड़ रुपए जायज लगते हैं। पंड्या को शायद नीलामी में इतनी रकम नहीं मिलती। इसलिए उनके लिए भी 11 करोड़ रुपए फायदे का सौदा लगता है। बड़ा घाटा बुमराह को हुआ है। वे हर मायने में 7 करोड़ रुपए से बेहतर गेंदबाज हैं।
टाइमल मिल्स को मिले थे 12 करोड़ रूपए
जरा पिछली नीलामी याद कीजिए। इंग्लैंड के टाइमल मिल्स को 12 करोड़ रुपए मिले थे। उन्हें यह रकम इसलिए मिली थी कि क्योंकि वे डेथ ओवर के अच्छे गेंदबाज माने जाते थे। टाइमल मिल्स जब विदेशी गेंदबाज होकर 12 करोड़ पा सकते थे तो सोचिए बुमराह भारतीय गेंदबाज होने के नाते कितना पाते।
ट्वेंटी 20 के बेस्ट यॉर्कर मैन हैं बुमराह
जसप्रीत बुमराह को आज की तारीख में ट्वेंटी 20 क्रिकेट का बेस्ट डेथ ओवर गेंदबाज कहा जा सकता है। उनके पास बेहतरीन यॉर्कर है, जिसके दम पर वे आखिरी ओवरों में रन नहीं बनने देते हैं। 32 ट्वेंटी 20 इंटरनेशनल मैच में 40 विकेट ले चुके बुमराह उन गिने चुने गेंदबाजों में से हैं जिनकी इकोनॉमी सात से कम (6.71) है।
आईसीसी रैंकिंग भी दमदार
आईसीसी ट्वेंटी 20 रैंकिंग में वे चौथे नंबर के गेंदबाज हैं। वनडे रैंकिंग में तो वे तीसरे नंबर के गेंदबाज हैं। अगर वे नीलामी में जाते तो निश्चित रूप से 12 से 15 करोड़ रुपए की बोली पाते।
यह भी पढ़ें
ढाई रूपए के लिए द ग्रेट खली ने छोड़ा था स्कूल, आज हैं करोड़पति
ये 5 रेसलर पिछले 15 साल से भी ज्यादा समय से हैं 'WWE'' का हिस्सा