क्या होगा जब 1 रुपया, 1 डॉलर के बराबर हो जाएगा?

अमेरिका के पास दुनिया की सत्ता है, जिसकी वजह से आज अमेरिका की करेंसी भारत से 65 गुना ज्यादा मजबूत है। लेकिन ऐसा समय कभी ना कभी तो आएगा, जब एक डॉलर की कीमत एक रुपए के बराबर हो जाएगी। जब ऐसा
होगा तो भारतीय लोगों की जिंदगी पर क्या असर पड़ेगा और भारत की स्थिति कैसी हो जाएगी। आज हम इसके बारे में आपको कुछ रोचक जानकारी बताते हैं।


- डॉलर और रुपया बराबर होने के बाद ज्यादातर लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। जिससे लोग कम से कम तनख्वाह में काम करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। जिसकी वजह से अंतर्राष्ट्रीय वेतन का स्तर गिर जाएगा।

- भारतीय रुपया मजबूत होने की स्थिति में आपको भारत से बाहर काम मिलना मुश्किल हो जाएगा। अगर काम मिलता भी है, तो कम वेतन में काम करना पड़ेगा।

- इसके अलावा ज्यादातर कंपनियां इंसानों के बदले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने लगेगी। जिसकी वजह से इंसान ही काम का स्तर और भी नीचे गिर जाएगा।

- डॉलर की कीमत रुपए के बराबर आने के बाद भारत का निर्यात सिस्टम बिल्कुल ही खत्म हो जाएगा। जिसकी वजह से देश को मिलने वाला बहुत बड़ा फायदा खत्म हो जाएगा। क्योंकि मुनाफा उतना बिल्कुल भी नहीं मिलेगा जितना कि आज मिलता है।

- भारत अमेरिका से जो सामान लेता है, उसकी कीमत रुपए के मुकाबले बहुत ज्यादा अदा करनी पड़ती है। लेकिन अगर रुपया और डॉलर एक समान हो जाएगा, तो हम भी अमेरिका का सामान सस्ते में खरीद पाएंगे। जैसे कि iPhone की कीमत अमेरिका में 750 डालर हैं, लेकिन भारत में आते ही इसकी कीमत 75 हजार के करीब हो जाती है।

- आज हर कोई अमेरिका में जॉब करना चाहता है, क्योंकि वहां का डॉलर बहुत ही मजबूत स्थिति में है। लेकिन जब रुपया और डॉलर एक समान हो जाएंगे, तो कोई भी अमेरिका जाकर नौकरी नहीं करना चाहेगा। जिसकी वजह से अमेरिका में काम करने वाले लोगों में बहुत कमी आएगी।
Powered by Blogger.