LolBabu.in - Whatsapp Status in Hindi

पाए नए व्हात्सप्प हिंदी स्टेटस, शायरी, स्लोगन्स और भारतीय त्योहारों के मैसेज, फ़ोटो और शुभकामनाएं सन्देश वो भी अपनी मनपसंद भाषा हिंदी में.

April 16, 2018

Royal Attitude Status In Hindi | Best Attitude Status

Royal Attitude Status In Hindi - Read And Share Best Royal Attitude Status in Hindi For Whatsapp And Facebook. Find Best Collection Of Whatsapp Attitude Status in Hindi, Faadu Status for Fb in Hindi, Royal Attitude Status 2018, Nawabi Status for Fb, 2 Line Attitude Status in Hindi, Attitude Status for Fb Profile Pic and Royal Attitude Status Quotes. Share it if You like it.


नजर झुका के बात कर पगली,
जीतने तेरे पास कपडे नही होन्गे,
उतने तो मे रोज लफडे करता हुं। 

खामोश रहता हूँ क्योंकि अभी दुनिया को समझ रहा हूँ।
समय जरूर लगेगा पर जिस दिन दांव खेलूंगा
उस दिन खिलाड़ी भी मेरे होंगे और खेल भी मेरा होगा। 

ना तेरे आने की खुशी ना तेरे जाने का गम बीत गया
वो जमाना जब तेरे दिवाने थे हम। 

कुछ लड़के ‪Bike‬ ऐसे चलाते हैं,
जैसे अपने घर पर बोल कर आये हो,
या तो मै आऊंगा, या फिर मेरे मरने की खबर। 

औकात की बात मत कर पगली,
हम तो Autograph देने के लीए 2-3 आदमी रखते है। 

भाई बोलने का हक मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन हमे आज भी बाप के नाम से जानते है। 

एक लड़की‬ आकर बोलती है, मुझे आपसे मिलना है,
मैने बोला ये‪ टोकन‬ ले और लाइन मे लग जा। 

मैं कभी सिगरेट पीता नहीं, मगर हर आने वाले से पूछ लेता हूं,
कि माचिस है? बहुत कुछ है जिसे मैं फूंक देना चाहता हूं। 

धन भी रखते है गन भी रखते है, और सुन बेटा,
थोड़ा हटके रर्इयो वरना, ठोकने का ज़िगर भी रखते है। 

हमारा बस चले तो हम उसे अपने जूतों के पास खड़ा कर दे,
लेकिन क्या करू, कम्बख्त हम जूते भी Branded पहनते है। 

इरादे सब मेरे साफ़ होते हैं,
इसीलिए लोग अक्सर मेरे ख़िलाफ़ होते हैँ। 

रोज स्टेटस बदलने से जिंन्दगी नहीं बदलती,
जिंदगी को बदलने के लिये एक स्टेटस काफी है।

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलिया,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती। 

मुसीबत के दिन गुजर जायेंगे,
आज जो मुझे देखके हंसते है,
वो कल मुझे देखते रह जायेंगे। 

जो आदमी लिमिट में रहता हैं,
वो ज़िन्दगी भर लिमिट में ही रह जाता हैं। 

उन्होंने तो हमें धक्का दिया था डुबाने के इरादे से
अंजाम ये निकला हम तैराक बन गए।

वो मंज़िल ही बदनसीब थी जो हमे पा ना सकी,
वरना जीत की क्या औकात जो हमे ठुकरा दे।

कभी कभी जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता हैं,
और हार कर जीतने वाले को लोग बाज़ीगर कहते हैं।

हम आज भी अपने हुनर में दम रखते हैं,
होश उड़ जाते हैं लोगो के जब महफ़िल में कदम रखते हैं।

मेरी ख़ामोशी से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता,
और शिकायत में दो लफ्ज़ कह दूँ तो वो चुभ जातें हैं।

मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजुर है,
लेकिन धोखा देने वालों को मै दुबारा मौका नही देता। 

मेरा बुरा चाहने‬ वालो समझ लो तुम्हारी मौत आई है,
क्योकि यमराज तो अपना छोटा भाई है। 

कुत्ते भोंकते हे अपना वजूद बनाये रखने के लिये
और लोगो की खामोशी हमारी मौजूदगी बया करती हे।

गुलामी तो आज भी हम अपने माँ बाप की ही करते हैं,
दुनिया के लिए तो कल भी बादशाह थे और आज भी हैं।

इतना भी गुमान न कर आपनी जीत पर ऐ बेखबर,
शहर में तेरे जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं। 

हम आज भी जिना छोड सकते है,
उनके लिए पर जी भी रहे, तो सिर्फ उन्ही के लिए।
ज्यादा खुश मत हो पगली,
ये स्टेटस मेरी माँ के लिए है।

जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही,
वो अपनी आँखो का इलाज करवाये।

बाप के सामने अय्याशी, और हमारे सामने बदमाशी,
बेटा, भूल कर भी मत करियो।

लड़कियाँ भी मोहब्बत मे ऐसे लड़को को चाँद तारे तोड़कर लाने को कहती है
जिनको मोहल्ले मे कोई कड़ी पत्ता भी तोड़ने नही देता।

बन्दा नही है कोई टक्कर का आज की तारीख में,
इसलिए लफ्ज कम पड़ जाते है हमारी तारीफ में।