आज के दौर में क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां पर आप न केवल पैसा बनाते हैं, बल्कि पूरी दुनिया भी आपको एक आईडल मानती है। भारतीय क्रिकेटरों की बात करें, तो कई ऐसे क्रिकेटर हैं जो दुनिया के सबसे मशहूर और अमीर लोगों में आते हैं। वैसे यहां तक पहुंचाना आसान नहीं है और ऐसा ही एक सफर है भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी "अजिंक्य रहाणे" का, जिन्होंने फर्श से अर्श तक का सफर तय किया है। रहाणे ने यहां तक के सफर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज वो विश्व क्रिकेट में नाम कमा रहे हैं।

रहाणे आज टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ओपनिंग से लेकर सात नंबर तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। रहाणे के पिता मधुकर और मां सुजाता ने रहाणे को यहां तक पहुंचाने में एक खास भूमिका निभाई है। रहाणे के पिता के मुताबिक हमारी हालत उस समय इतनी भी सही नहीं थी कि रहाणे के प्रेक्टिस के लिए एक ऑटो भी कर सकें। रहाणे की मां सुजाता उनके भाई शशांक को गोद में लेकर दो किमी दूर प्रैक्टिस कराने के लिए ले जाया करती थी और फिर वापस भी लाया करती थी।
रहाणे पैदल चलकर जब थक जाते तो उनके मां एक हाथ में उनके भाई और दूसरे हाथ में उनके भारी किट बैग को अपने साथ लेती थी ताकि रहाणे को ज्यादा थकान न हो। रहाणे जब भी ऑटो के लिए जिद करते थे, तो उनकी मां बहाना बनाकर मना कर देती थी, क्योंकि उनके पास ऑटो के पैसे नहीं होते थे।

पिता के अनुसार, जब रहाणे सात साल का था, तब मैं उसे पहली बार मैटिंग विकेट वाले कैंप में ले गया था। हम उसे इससे बेहतर सुविधा नहीं दे सकते थे। कैंप में एक दिन रहाणे से एक तस्वीर के बारे में पूछा गया था, जिसे देखकर रहाणे ने कहा था कि ये सचिन हैं और एक दिन वो उनके साथ जरुर खेलेंगे।
अजिंक्य रहाणे ने 2007 में अपना पहला फस्र्ट क्लास क्रिकेट खेला और इसी साल उन्होंने टी-20 में भी डेब्यू किया। 2008 में आईपीएल की मुंबई इंडियन्स की टीम ने खरीदा था। अजिंक्य रहाणे को 2011 इंग्लैण्ड दौरे में वनडे और टी-20 सीरिज में टीम इंडिया में जगह दी गई। रहाणे ने अपनी डेब्यू सीरिज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। वहीं, उन्होंने साल 2013 में सचिन के आखिरी टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था। साल 2012 में आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई और आज वो देश भर में एक मशहूर क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं। भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ विराट चोटिल हो गए थे, तो रहाणे ने ही भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली और भारत को सीरीज में विजेता बनाया।

रहाणे करीब 6 मिलियन के मालिक हैं, यानि 42 करोड़ रुपए उनके पास एक बीएमडब्ल्यू और एक वोल्वो की कार है। साथ ही उनके पास कुछ और महंगी कारें भी हैं। रहाणे के पास एक घर है जिसकी कीमत करीब 3.80 करोड़ है। इसके साथ ही वो विज्ञापन से अच्छा पैसा कमाते हैं।

रहाणे आज टीम इंडिया के ऐसे खिलाड़ी हैं, जो ओपनिंग से लेकर सात नंबर तक कहीं भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। रहाणे के पिता मधुकर और मां सुजाता ने रहाणे को यहां तक पहुंचाने में एक खास भूमिका निभाई है। रहाणे के पिता के मुताबिक हमारी हालत उस समय इतनी भी सही नहीं थी कि रहाणे के प्रेक्टिस के लिए एक ऑटो भी कर सकें। रहाणे की मां सुजाता उनके भाई शशांक को गोद में लेकर दो किमी दूर प्रैक्टिस कराने के लिए ले जाया करती थी और फिर वापस भी लाया करती थी।
रहाणे पैदल चलकर जब थक जाते तो उनके मां एक हाथ में उनके भाई और दूसरे हाथ में उनके भारी किट बैग को अपने साथ लेती थी ताकि रहाणे को ज्यादा थकान न हो। रहाणे जब भी ऑटो के लिए जिद करते थे, तो उनकी मां बहाना बनाकर मना कर देती थी, क्योंकि उनके पास ऑटो के पैसे नहीं होते थे।

पिता के अनुसार, जब रहाणे सात साल का था, तब मैं उसे पहली बार मैटिंग विकेट वाले कैंप में ले गया था। हम उसे इससे बेहतर सुविधा नहीं दे सकते थे। कैंप में एक दिन रहाणे से एक तस्वीर के बारे में पूछा गया था, जिसे देखकर रहाणे ने कहा था कि ये सचिन हैं और एक दिन वो उनके साथ जरुर खेलेंगे।
अजिंक्य रहाणे ने 2007 में अपना पहला फस्र्ट क्लास क्रिकेट खेला और इसी साल उन्होंने टी-20 में भी डेब्यू किया। 2008 में आईपीएल की मुंबई इंडियन्स की टीम ने खरीदा था। अजिंक्य रहाणे को 2011 इंग्लैण्ड दौरे में वनडे और टी-20 सीरिज में टीम इंडिया में जगह दी गई। रहाणे ने अपनी डेब्यू सीरिज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। वहीं, उन्होंने साल 2013 में सचिन के आखिरी टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया था। साल 2012 में आईपीएल की राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपनी एक खास पहचान बनाई और आज वो देश भर में एक मशहूर क्रिकेटर के तौर पर जाने जाते हैं। भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ विराट चोटिल हो गए थे, तो रहाणे ने ही भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली और भारत को सीरीज में विजेता बनाया।

रहाणे करीब 6 मिलियन के मालिक हैं, यानि 42 करोड़ रुपए उनके पास एक बीएमडब्ल्यू और एक वोल्वो की कार है। साथ ही उनके पास कुछ और महंगी कारें भी हैं। रहाणे के पास एक घर है जिसकी कीमत करीब 3.80 करोड़ है। इसके साथ ही वो विज्ञापन से अच्छा पैसा कमाते हैं।